​सुपरहॉट है अनुपमा की छोटी बहू डिम्पी, एक-एक तस्वीर देख भाग जाएगा भोलापन​

​अनुपमा फेम एक्ट्रेस निशी सक्सेना शो में बेहद भोली-भाली लड़की का किरदार कर रही है। शो में सरीफ सी दिखने वाली निशी रियल लाइफ में बेहद हॉट और ग्लैमरस है। उनकी एक-एक तस्वीर आपके दिल में उतर जाएगी। यहां देखिए निशी की लेटेस्ट फोटो।

निशी सक्सेना
01 / 08

निशी सक्सेना

टीवी अदाकारा निशी सक्सेना इन दिनों पॉपुलर शो अनुपमा में डिम्पी का किरदार कर रही है। निशी अपने भोलेपन से सबका दिल जीत रही है। शो में शरीफ सी दिखने वाली निशी रियल लाइफ में बेहद हॉट है। वह सोशल मीडिया क्वीन है और अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर छुरी चलाती है। निशी अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती हैं। आइए आपको दिखाते हैं निशी की लेटेस्ट तस्वीरें और पढ़ें

अनुपमा की छोटी बहू
02 / 08

अनुपमा की छोटी बहू

निशी सक्सेना अनुपमा शो में डिम्पी का किरदार कर रही है। वह अनुपमा की छोटी और सिम्पल सी बहू बनी है।

घूमने की है शौकीन
03 / 08

घूमने की है शौकीन

निशी घूमने की शौकीन है, काम से छुट्टी मिलते ही वह दोस्तों के साथ घूमने निकल पड़ती है। यह उनकी गोवा की तस्वीरें हैं।

दोस्तों के दिल की रानी
04 / 08

दोस्तों के दिल की रानी

निशी सक्सेना दोस्तों के दिलों की रानी है। एक्ट्रेस दोस्तों के साथ खूब मस्ती मजाक करती है और तस्वीरें साझा करती है।

सागर पारेख संग रिश्ते में
05 / 08

सागर पारेख संग रिश्ते में

निशी और सागर पारेख ने शो में पति-पत्नी का किरदार किया था, सागर शो से चले गए हैं। लेकिन सेट के बाहर दोनों मिलते रहते हैं और इनके अफेयर की चर्चा भी तेज है।

संस्कारी है निशी
06 / 08

संस्कारी है निशी

मॉडर्न होने के साथ-साथ निशी संस्कारी भी है। वह अक्सर मंदिर में दर्शन करने जाती रहती है।

टीवी की रानी है निशी
07 / 08

टीवी की रानी है निशी

निशी सक्सेना टीवी एक्ट्रेस है। उन्होंने अनुपमा से पहले नीमा शो में काम किया है। एक्ट्रेस पहले भी साइड रोल में नजर आ चुकी है। इन दिनों उन्हें डिम्पी के रूप में पहचान मिल रही है।

टीटू-डिम्पी की शादी
08 / 08

टीटू-डिम्पी की शादी

अनुपमा में इन दिनों डिम्पी और टीटू की शादी का ट्रैक चला हुआ है। आगे आने वाले एपिसोड टीटू और डिम्पी भागकर शादी कर लेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited