Nidhi Shah latest Pic : 'अनुपमा' की बड़ी बहू ने उतारा संस्कारी का चोला, बिना ब्लाउज के साड़ी पहन दिखाई कमसिन जवानी
Nidhi Shah latest Pic : अनुपमा की बड़ी बहू किंजल बनकर घर-घर छाने वाली निधि शाह ने हाल ही में साड़ी पहनकर बोल्ड फोटोशूट करवाया है। निधि की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं साथ ही इनमें निधि को ट्रोल भी किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने यह साड़ी बिना ब्लाउज के पहनी है।
निधि ने उतारा संस्कारी का चोला
अनुपमा फेम निधि शाह अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती है। एक्ट्रेस का हर लुक कमाल का होता है और जब वह साड़ी पहनकर आती हैं तो हर किसी की नजरे उनपर ही टिकी रहती हैं। हाल ही में निधि ने बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसमें वह सफेद साड़ी पहनकर अपनी पतली कमर दिखा रहीं हैं। उनका यह हॉट लुक फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।
निधि की साड़ी
निधि ने क्रीम और गोल्डन रंग की बनारसी साड़ी पहनी जो उनपर बेहद खूबसूरत लग रही थी.
कातिल अदाएं
निधि ने फोटोशूट में बेहद कातिल अदाएं दिखाई। उनका हर एक फोटो फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा रहा है.
पतली कमरिया
निधि शाह की पतली कमर देखकर हर कोई उनका दीवाना हुआ फिरता है. फैंस उनकी एक झलक के लिए तरसते हैं.
नहीं है संस्कारी
लोगों ने निधि के इस फोटोशूट को देखकर कहा कि यह अनुपमा की संस्कारी बहु तो नहीं है.
बिना ब्लाउज की साड़ी
निधि ने यह साड़ी बिना ब्लाउज के पहनी है जिसमें उनकी जवानी साफ नजर आ रही है.
बालों का जुड़ा
निधि ने बेहद कम मेकअप किया है और बालों का जुड़ा बनाया है.
तिल पर आया दिल
निधि के होंठों के नीचे बेहद खूबसूरत तिल है जिसपर हर किसी का दिल आ जाता है.
लोगों ने कहा अप्सरा
निधि शाह की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें अप्सरा कह रहा है तो कोई उन्हें कातिल हसीना बुला रहा है.
भाग्यशाली हैं आप, अगर हाथ में है ऐसा शनि पर्वत
Jan 21, 2025
अंजीर वेज है या नॉनवेज, जवाब सुनकर दिमाग फट जाएगा
Jan 21, 2025
मकर राशि में बुध के प्रवेश से 4 राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत, खूब कमाएंगे पैसा!
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited