Anupama की छोटी बहू Nishi Saxena ने पूरी टीम के साथ मनाई गणेश चतुर्थी, ऑनस्क्रीन ससुर Sudhanshu Pandey ने भी लगाई बप्पा से अर्जी

टीवी एक्ट्रेस निशी सक्सेना ने अपने घर गणपति बप्पा को विराजमान किया। गणेश चतुर्थी के मौके पर निशी के बप्पा का आशीर्वाद बरस रहा है। अनुपमा स्टार एक्ट्रेस के घर पर पूरी टीम ने माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया। निशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उत्सव की तस्वीरें साझा की हैं।

अनुपमा की छोटी बहू ने मनाया गणेश उत्सव
01 / 07

अनुपमा की छोटी बहू ने मनाया गणेश उत्सव

इन दिनों पूरे भारत में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सभी स्टार्स गणपति बप्पा की भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं । हर जगह आपको गणपति बप्पा की पूजा करते हुए तस्वीरें देख सकते हैं। वहीं टीवी के पोपुलर शो अनुपमा के सेट से भी गणेश उत्सव की तस्वीरें सामने आई है। एक्ट्रेस निशी सक्सेना ने अपने गणेश उत्सव की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं जिसमें अनुपमा की पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है। और पढ़ें

अपनी बुआ सास के साथ निशी
02 / 07

अपनी बुआ सास के साथ निशी

अनुपमा शो में एकता सैरया डॉली का किरदार किया है वह निशी की बुआ सास बनी है। निशी ने एकता के घर बप्पा के दर्शन किए और तस्वीरें भी क्लिक की। देखा जा सकता है कि निशी ने गुलाबी सूट पहना हुआ है और डॉली ने लाल बनारसी साड़ी पहनी है।

पूरा सेट एक साथ
03 / 07

पूरा सेट एक साथ

त्योहार के इस मौके पर अनुपमा की पूरी टीम एक साथ मस्ती करती नजर आई। तस्वीरों में रूपाली गांगुली भी नजर आ रही है। वहीं पीछे से शो में सबकी सासु माँ अल्पना बंच भी हंसती हुई दिखाई दे रही है।

गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे
04 / 07

गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे

सभी स्टार्स गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं। रूपाली गांगुली के साथ अल्पना बंच और निशी सक्सेना नजर साथ नजर आ रहे हैं । तस्वीर में घर सजा हुआ बेहद सुंदर लग रहा है। हर जगह गणेश उत्सव की धूम मची हुई है।

सागर पारेख भी आए नजर
05 / 07

सागर पारेख भी आए नजर

निशी सक्सेना और अल्पना बंच के साथ सागर पारेख भी साथ नजर आए। सागर पारेख ने शो में समर का किरदार किया था। निशी और सागर अच्छे दोस्त हैं और फैंस के बीच इनकी डेटिंग की चर्चा भी तेज है।

पत्नी के साथ आए सुधांशु
06 / 07

पत्नी के साथ आए सुधांशु

सुधांशु पांडे अपनी पत्नी के साथ दर्शन करने आए थे। सुधांशु पांडे ने हाल ही में अनुपमा को अलविदा कह दिया है , लेकिन वह अभी भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। सुधांशु और निशी अच्छे दोस्त हैं।

अनुपमा की बहूएं
07 / 07

अनुपमा की बहूएं

ये अनुपमा की दोनों बहू हैं किंजल और डिम्पी दोनों ने साथ में गणेश उत्सव मनाते हुए फैंस को खुश कर दिया है। इस तस्वीर में निधि शाह और निशी सक्सेना दोनों ही सुंदर लग रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited