​Anupama की साड़ी कॉपी करती हैं सारी हसीनाएं, एक बढ़कर एक महंगी ड्रेस की मालकिन है Rupali Ganguly​

Rupali Ganguly Saree Collection: टीवी की रानी रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा अपनी एक्टिंग से छाई रहती है। शो के साथ साथ फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस के भी दीवाने हैं, रूपाली के पास एक से बढ़कर एक सड़ियाँ हैं। उनकी साड़ी को बाकी एक्ट्रेस भी कॉपी करती हैं।

01 / 07
Share

रूपाली गांगुली की मेहंदी सड़ियां

टीवी की अनुपमा शो में सूती साड़ी पहनती है और अपनी एक्टिंग से छा जाती है। एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी बहुत साड़ी पहनती है लेकिन उनकी ये सड़ियां एक से बढ़कर एक होती हैं। रूपाली की पास शानदार साड़ियों का कलेक्शन है और ये काफी महंगी है। रूपाली की साड़ियों के स्टाइल को कई एक्ट्रेस कॉपी भी करती हैं। आइए आपको दिखाते हैं रूपाली की शानदार सड़ियां।

02 / 07
Share

सबसे महंगी साड़ी

यह लहंगा कम साड़ी बेहद महंगी है, रूपाली की रॉयल ब्लू साड़ी में बेहद बारीकी से काम किया हुआ है। इसकी कीमत लगभग 1 से 2 लाख है।

03 / 07
Share

बंगाली लुक

रूपाली गांगुली बंगाल में पली-बढ़ी है, वह बंगाली है और दुर्गा पूजा के अवसर पर रूपाली बांग्ला स्टाइल साड़ी पहनती है।

04 / 07
Share

बनारसी साड़ी

रूपाली गांगुली को बनारसी साड़ी बेहद पसंद है। एक्ट्रेस की ये प्लेन गोल्डन साड़ी काफी महंगी भी है।

05 / 07
Share

स्टाइल क्वीन

अनुपमा शो में रूपाली बेशक सूती साड़ी पहनती है लेकिन रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश है। रूपाली की ये साड़ी 60 हजार से 1 लाख के करीब है।

06 / 07
Share

डिस्को साड़ी

रूपाली गांगुली की ये ब्लैक डिस्को साड़ी हर इवेंट के लिए कमाल का लुक देती है। गोल्डन टच के साथ ये साड़ी बहुत महंगी है और कई सारी एक्ट्रेस रूपाली का ये लुक फॉलो करती है।

07 / 07
Share

रूपाली की लेटेस्ट साड़ी

रूपाली गांगुली की क्रीम और गोल्डन साड़ी उन्होंने हाल ही में खरीदी है। फ्लोरल बॉर्डर के साथ साड़ी का ब्लाउस लुक में चार चांद लगा रहा है।