बहन के सुहाग पर काली नजर गड़ाकर बैठी ये TV हसीनाएं, बस चले तो तुरंत ले लें जीजा संग सात फेरे

TV Character Extra Marital Affair With Sister Husband: टीवी दुनिया के सीरियल में एक ही कहानी चल रही है की बहन ही अपनी बहन के पति को छीनना चाहती है। ऐसे में आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन किरदारों के नाम जो अपने ही जीजा पर डोरे डाल रही है।

जीजा पर डोरे डाल इन टीवी हसीनाओं ने लगाई बहन की गृहस्थी में आग
01 / 08

जीजा पर डोरे डाल इन टीवी हसीनाओं ने लगाई बहन की गृहस्थी में आग

TV Character Extra Marital Affair With Sister Husband: टीवी की दुनिया में हर एक सीरियल में वही जीजा और साली वाला अफेयर दिखाया जा रहा है। हर दूसरे सीरियल की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के इर्द-गिर्द घूम रही है। आज हम अपनी इस टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में उन हसीनाओं के बारें में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जीजा पर डोरे डाल बहन का सुहाग उजाड़ दिया। इस लिस्ट में अनुपमा की माही से लेकर कुमकुम भाग्य की रिया तक शामिल है।

झनक Jhanak
02 / 08

झनक (Jhanak)

स्टार प्लस के सीरियल 'झनक' में भी जीजा-साली का रोमांस दिखाया जा रहा है। झनक अपनी ही सगी बहन अर्शी के पति अनिरुद्ध संग प्यार में पढ़ गई है। तीनों का लव ट्राएएंगल जनता को कुछ खास रास नहीं आ रहा।

नीति Neeti
03 / 08

नीति (Neeti)

सीरियल परिणिती का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। किरदार नीति अपनी दोस्त परी के पति संजय से शादी कर लेती है। आगे चलकर नीति परी के सुहाग को छीनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती है।

मन्नत Mannat
04 / 08

मन्नत (Mannat)

जीजा को अपना बनाने के लिए सीरियल 'रब से है दुआ' की मन्नत ने सारी हदें पार कर दी थी। सिर्फ यही नहीं मन्नत ने बहन इबाबत के पति संग जबरदस्ती करने की कोशिश भी की थी।

जैस्मिन Jasmine
05 / 08

जैस्मिन (Jasmine)

सीरियल 'उडारियां' में भी जैस्मिन ने बहन तेजो के सुहाग को छीनना चाहा था। सिर्फ यही नहीं कई तिगडम और चालबाजियों का इस्तेमाल कर जैस्मिन ने फतेह को अपना बनाने की कोशिश की।

चारु Charu
06 / 08

चारु (Charu)

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी चारु और अभीर का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चलेगा। बता दें अभीर चारु की बहन कियारा का पति है। ऐसे में चारु अभीर का रिश्ता जीजा साली का हुआ।

रिया Rhea
07 / 08

रिया (Rhea)

सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अपनी बहन प्राची के सुहाग पर रिया की भी थी। रिया ने हर मुमकिन कोशिश की ताकि वो जीजा रणवीर को अपने करीब ला सके। हालांकि आखरी में प्राची की जीत हुई थी।

माही Mahi
08 / 08

माही (Mahi)

सीरियल 'अनुपमा' में भी इन दिनों कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है। माही अपनी बहन राही का पति प्रेम को छीनना चाहती है। माही षड्यन्त्र रच प्रेम को राही से अलग कर उससे शादी करना चाहती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited