सौतन को मुंह तोड़ जवाब देने में माहिर हैं ये 6 TV हसीनाएं, पति की ढाल बन खड़ी रहती है हर जगह

These TV actresses gave a befitting reply to their Sautan: टीवी सीरियल अक्सर सास-बहु, घरवाली-बाहरवाली आदि के झगड़ों से भरा रहता है। इस लिस्ट में अनुपम जैसे बड़े सीरियल का नाम भी शामिल है। आइए अब टीवी की ही उन हसीनाओं पर नजर डालते हैं जो स्क्रीन पर सौतन का किरदार निभा चुकी है।

01 / 07
Share

सौतन को मुंह तोड़ जवाब देने में माहिर हैं ये 6 TV हसीनाएं

These TV actresses gave a befitting reply to their Sautan: टीवी सीरियल अक्सर सास-बहु, सौतन आदि के झगड़ों से भरा रहता है। इस लिस्ट में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में जैसे बड़े सीरियल का नाम भी शामिल है। इन शो के झगड़ों और कहानियों से ये टीआरपी का राजा बना हुआ है। ऐसे में आइए अब टीवी की ही उन महशूर हसीनाओं पर नजर डालते हैं जो स्क्रीन पर सौतन का किरदार निभा चुकी है।

02 / 07
Share

अनुपमा-काव्या (Rupali Ganguly-Madalsa Sharma)

राजन शाही का शो अनुपमा TRP लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। इस शो में रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा और मदालशा शर्मा उर्फ काव्या ने एक-दूसरे की सौतन का किरदार निभाया था। इस दोनों अभिनेत्रियों ने झगड़े फैंस को काफी पसंद आते थे।

03 / 07
Share

ईशीता भल्ला-सगुन (Divyanka Tripathi-Anitahasnandi)

स्टार प्लस का शो ये है मोहब्बतें भी दर्शकों के पसंदीदा शो में एक था। इस सीरियल में दिव्यंका त्रिपाठी और अनीताहसनंदानी ने एक-दूसरे की सौतन का रोल अदा किया था। उस समय उस शो ने भी अपनी कहानी से काफी TRP बटोरी थी।

04 / 07
Share

सई-पाखी (Ayesha Singh-Aishwarya Sharma)

स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में की पहली जेनेरेशन ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। इस शो में सई-पाखी यानि आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा ने एक-दूसरे की सौतन का किरदार निभाया था।

05 / 07
Share

सवि-आशका (Bhavika Sharma-Kaveri Priyam)

गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में अभी दूसरी जेनेरेशन चल रही है। हालांकि ये शो ये है मोहब्बतें का कॉपी लगता है लेकिन इसके बावजूद दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। इस शो में सवि-आशका यानि भाविका शर्मा-कावेरी प्रियम एक दसूरे की सौतन का किरदार अदा करती हैं।

06 / 07
Share

​माहिरा-प्रीता (Swati Kapoor-Shraddha Arya)

टीवी शो कुंडली भाग्या की अभिनेत्री श्रद्धा आर्या और स्वाती कपूर शो में एक-दूसरे की सौतन का रोल अदा करती हैं। जहां श्रद्धा आर्या प्रीता बनी हैं वहीं स्वाती कपूर माहिरा बनी हुई हैं।

07 / 07
Share

महिमा-प्रिशा (Aishwarya Khare-Sargun Kaur)

स्टार प्लस के शो ये है चाहते को लेकर खबरें सामने आ रही है कि इस शो पर जल्द ताला लग सकता है। इस शो में महिमा-प्रिशा यानि ऐश्वर्या खरे और सरगुन कौर एक दूसरे की सौतन का रोल निभाती हैं।