जरा सा फेम मिलते ही हवा में उड़ने लगा था इन हसीनाओं का घमंड, खुद को समझने लगीं जन्नत की महारानी

TV Actresses Have Attitude Problem: टीवी इंडस्ट्री में कई हसीनाएं है जिनके नखरे ही सातवें आसमान पर चढ़े रहते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए इन 6 टीवी हसीनाओं के नाम, जिसमें रूपाली गांगुली से लेकर श्रुति चौधरी तक का नाम शामिल है।

01 / 07
Share

सातवें आसमान पर रहता है इन TV हसीनाओं का घमंड, मेकर्स को रुलाए खून के आंसू

02 / 07
Share

दृष्टि धामी (Drashti Dhami)

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। झलक दिखलाजा को एक्ट्रेस होस्ट कर रही थीं लेकिन नखरों की वजह से दृष्टि को आखिरी समय पर शो से बाहर निकाल दिया गया था। और पढ़ें

03 / 07
Share

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अनुपमा से घर-घर आदर्श बहु की छवि बनाई थी। हालांकि कई बार रिपोर्ट्स सामने आ चुकीं है कि एक्ट्रेस शो के सेट पर खूब नखरे दिखाती हैं। और पढ़ें

04 / 07
Share

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

पवित्रा रिश्ता से अंकिता लोखंडे ने अपनी अलग पहचान बनाई थी लेकिन बिग बॉस 17 में कदम रखने के बाद सबकुछ बदल गया। लोगों ने अंकिता को घमंडी कहना शुरू कर दिया था। और पढ़ें

05 / 07
Share

श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary)

सीरियल मेरा बालम थानेदार श्रुति चौधरी की वजह से ऑफ एयर होने जा रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस 17 वर्षीय एक्ट्रेस ने मेकर्स को अपने नखरे दिखाकर खूब तंग किया था। और पढ़ें

06 / 07
Share

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर विंगेट कई बार तो ग़ुस्से में अपना शूट तक अधूरा छोड़ के चली जाती थीं। परदे पर एक्ट्रेस बेहद ही शांत स्वभाव वाला रोल निभाती हैं। और पढ़ें

07 / 07
Share

टीना दत्ता (Tina Datta)

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना शूटिंग पेट लेट पहुँचती है और ज्यादतर समय अपनी ही वैनिटी में बैठी रहती हैं। और पढ़ें