Anupama 7 MAHA TWIST: अनुपमा के प्यार में पागल खाने जाएगा अनुज, आध्या बनेगी शो की नई विलन

Anupama 7 MAHA TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा में आगे धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। शो में ऐसे बड़े ट्विस्ट ट्विस्ट आएंगे जिसे देख सभी का दिमाग हील जाएगा। आइए रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

Anupama 7 MAHA TWIST: अनुपमा के प्यार में पागल खाने जाएगा अनुज

Anupama 7 MAHA TWIST: स्टार प्लस के शो अनुपमा में आगे धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। शो में ऐसे बड़े ट्विस्ट आएंगे जिसे देख सभी का दिमाग हील जाएगा। अनुपमा, अनुज को श्रुति के पास जाने को बोलेगी लेकिन वह नहीं जाएगा। बल्कि अनु के प्यार में पागल होकर उसे पगलखाने भेज दिया जाएगा। आइए देखते हैं सीरीयल में क्या-क्या होगा।

02 / 07
Share

अनुज को श्रुति के पास वापस जाने बोलेगी अनुपमा

अनुपमा सीरीयल में आपको दकहने को मिलेगा की अनु बार-बार अपने प्यार को मरते हुए अनुज को श्रुति के पास वापिस जाने को बोलेगी।

03 / 07
Share

प्यार के तड़पेगी अनुपमा

अनुपमा भी अजूब से बेहद प्यार करती है लेकिन महानता की मूरत बनते हुए वह अनुज को वापसी अमेरिका श्रुति के पास लौट जाने को बोलेगी और खुद प्यार में जलती रहेगी।

04 / 07
Share

आध्या होगी बीमार

अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की आध्या बहुत बुरी तरह बीमार हो जाएगी। उसके पेट में इंडिया के खाने की वजह से इन्फेक्शन हो जाएगा।

05 / 07
Share

वनराज खेल रहा है नया खेल

वनराज की बेटी स्वीटी और उसका पति मिल कर शाह हाउस को लेकर कोई प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके बारे में वह अनुपमा को नहीं बता रहे हैं। देखना यह है कि ये लोग क्या नया खेल, खेल रहे हैं।

06 / 07
Share

अनुपमा को प्यार का एहसास दिलाएगी किंजल

अनुपमा सीरीयल में अनु की बहु यानि किंजल उसे प्यार का एहसास दिलाती है। कि क्यों अभी तक अनुज वापिस नहीं जा पाए अमेरिका क्योंकि यह भगवान का इशारा है कि आप अपने प्यार को पहचानों।

07 / 07
Share

अनुपमा के प्यार में डूब जाएगा अनुज

अनुपमा मने आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा के प्यार में अनुज पूरी तरह से डूब जाएगा। जिसकी वजह से ही उसे पागलखाने भी भेजा जाएगा।