​अनुपमा की जिंदगी में अमावस्या की काली रात की तरह अंधेरा लेकर आए ये किरदार, एक जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा पूरा खानदान​

टीवी शो अनुपमा में अनुपमा के किरदार की जिंदगी में आए दिन कोई न कोई तूफान आया रहता है। अनुपमा की जिंदगी तो मानो अब ऐसी बन गई है कि हर कोई उनकी जान के पीछे पड़ा है। शो के ये किरदार एक-एक कर अनुपमा के जीवन में परेशानी खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

अनुपमा के जीवन में मुश्किल खड़ी कर देते हैं ये किरदार
01 / 07

अनुपमा के जीवन में मुश्किल खड़ी कर देते हैं ये किरदार

टीवी सीरियल अनुपमा के जीवन में परेशानी जरा सी कम होती है कि फिर से नया नाटक खड़ा हो जाता है। अनुपमा की जिंदगी में मानों अमावस्या की काली रात बनकर ये किरदार खटक रहे हों। बा से लेकर माही तक ये किरदार अनुपमा के जीवन में परेशानी खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो किरदार जो अनुपमा के जीवन में काली घटा की तरह मंडराते रहते हैं।

बा
02 / 07

बा

अनुपमा की खडूस सासु मां आज भी उसे तंग कर रही है। बा दिन रात अनुपमा को कोसती रहती है और ताने देती है। हालांकि वह बीच-बीच में सुधर जाती है।

तोशु
03 / 07

तोशु

अनुपमा का बेटा तोशु तो पहले ही दिन से अनुपमा की नाक में दम कर रहा है। उसने कई बार अपनी मां को नीचा दिखाने की कोशिश की है। हालांकि बेटी बड़ी होने के बाद भी तोशु अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

मोटा बा
04 / 07

मोटा बा

राही की दादी सा ने तो मानों अनुपमा को चैन से जीने न देने की कसम खा रखी हो। जब से उसका अनुपमा से सामना हुआ है तब से ही वह उसके पीछे नहा-धोकर पड़ी है।

माही
05 / 07

माही

पहले काव्या ने और फिर अब काव्या की बेटी माही ने अनुपमा का जीना हराम कर रखा है। माही बार-बार राही और प्रेम के बीच आ रही है। अनुपमा हर बार माही को समझाती है लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रही।

पाखी
06 / 07

पाखी

अनुपमा की बेटी पाखी ( राही) ने उसके जीवन में मुश्किलें खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह कई बार अपनी ही मां के खिलाफ जाकर उससे लड़ाई लड़ चुकी है। हालांकि अब मां-बेटी का रिश्ता बेहतर हो गया है।

गौतम
07 / 07

गौतम

शो में गौतम का किरदार प्रार्थना को बहुत परेशान करता है यही नहीं जब अनुपमा उसके खिलाफ कोई कदम उठाती है तो वह अनुपमा की जान का भी दुश्मन बन बैठता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited