Anupama: रूपाली गांगुली को रिप्लेस करने का दम रखती हैं ये 7 TV हसीनाएं, चंद दिनों में खड़ा करेंगी TRP का महल

TV Actresses Can Replace Rupali Ganguly From Anupama: सीरियल अनुपमा से रूपाली गांगुली को घर-घर पहचान मिली जो हर एक कलाकार का सपना होता है। अगर मेकर्स को सीरियल में अनुपमा को रिप्लेस करना हो तो ये 7 टीवी हसीनाएं बिल्कुल परफेक्ट हैं, जानिए नाम इस रिपोर्ट में।

Anupama में रूपाली गांगुली की जगह लेने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 TV हसीनाएं
01 / 07

Anupama में रूपाली गांगुली की जगह लेने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 TV हसीनाएं

TV Actresses Can Replace Rupali Ganguly From Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा टीवी दुनिया का एक मात्र ऐसा सीरियल है जो टीआरपी लिस्ट में कई सालों से पहले नंबर पर बना हुआ है। सीरियल में अनुपमा का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली को शो से भरपूर प्यार मिला। अगर क्या हो एक दिन जब रूपाली को शो से रिप्लेस करने का मन मेकर्स बनाएं तब कौन सी टीवी हसीना इस कहानी में अपनी जगह बनाएगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम। और पढ़ें

गुरदीप कोहली Gurdeep Kohli
02 / 07

गुरदीप कोहली (Gurdeep Kohli)

टीवी एक्ट्रेस गुरदीप कोहली भी रूपाली गांगुली को अनुपमा में रिप्लेस कर सकती हैं। गुरदीप अपनी एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा है।

गौरी प्रधान Gauri Pradhan
03 / 07

गौरी प्रधान (Gauri Pradhan)

टीवी दुनिया की आदर्श बहुओं की लिस्ट में गौरी प्रधान का नाम शामिल होता है। अगर रूपाली को रिप्लेस करना हो तो मेकर्स एक्ट्रेस को अप्रोच कर सकते हैं।

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
04 / 07

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी बन शिल्पा शिंदे घर-घर मशहूर हुईं। ऐसे में रूपाली की एक्टिंग और किरदार को एक्ट्रेस टक्कर देने के लिए परफेक्ट हैं।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
05 / 07

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

44 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अनुपमा बन श्वेता रूपाली गांगुली का नामों-निशान मिटाने में कामयाब हो जाएंगी।

साक्षी तंवर Sakshi Tanwar
06 / 07

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

साक्षी तंवर भी अनुपमा में रूपाली गांगुली का रोल निभाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। सीरियल कहानी घर-घर की में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से जादू चला दिया था।

दिशा वकानी Disha Vakani
07 / 07

दिशा वकानी (Disha Vakani)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फ़ेम दिशा वकानी भी रूपाली गांगुली को टीवी की दुनिया से गायब कर सकती हैं। हर कोई उनका किरदार दया बेन के लिए प्यार करता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited