Anupama के बेटे समर का इस हसीना पर आया दिल, मिलिए Sagar parekh की रियल लाइफ Dimpy से

Sagar Parekh Dating Juhi Nishad: फिलहाल अनुपमा शो में समर की लव स्टोरी ही दिखाई जा रही है जो कि जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड डिंपी से शादी करने वाला है। वैसे रियल लाइफ में भी समर सिंगल नहीं हैं। जानें कौन है सागर पारेख की रियल लाइफ डिंपी?

Anupama के बेटे समर का इस हसीना पर आया दिल मिलिए Sagar parekh की रियल लाइफ Dimpy से
01 / 06

Anupama के बेटे समर का इस हसीना पर आया दिल, मिलिए Sagar parekh की रियल लाइफ Dimpy से

अनुपमा टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा धारावाहिकों में से एक है और टीआरपी चार्ट में नंबर-1 पर रहता है। सीरियल की कहानी बहुत ही एंटरटेनिंग और भरोसेमंद है। दर्शक रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे के अलावा शो की सपोर्टिंग कास्ट को भी खूब पसंद करते हैं। कुछ वक्त पहले ही सागर पारेख ने समर के रूप में शो में एंट्री ली है। पहले दिन से ही सागर ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। फिलहाल अनुपमा शो में समर की लव स्टोरी ही दिखाई जा रही है जो कि जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड डिंपी से शादी करने वाला है। वैसे रियल लाइफ में भी समर सिंगल नहीं हैं। जानें कौन है सागर पारेख की रियल लाइफ डिंपी?और पढ़ें

जूही निषाद को कर रहे डेट
02 / 06

जूही निषाद को कर रहे डेट

आज हम आपको सागर उर्फ समर की असल जिंदगी की डिंपी से मिलवाने वाले हैं। सागर के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो वो जूही निषाद नाम की एक लड़की को डेट कर रहे हैं। अक्सर जूही और सागर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों एकसाथ बेहद खूबसूरत लगते हैं।

सागर पारेख ने नहीं की अब तक पुष्टि
03 / 06

सागर पारेख ने नहीं की अब तक पुष्टि

प्रशंसक सागर और जूही निषाद की लव लाइफ को लेकर अनुमान लगा रहे हैं। सबका कहना है कि जूही उनकी कथित प्रेमिका हैं, हालांकि इसकी सागर ने कोई पुष्टि नहीं की है।

सागर ने जूही संग शेयर की रोमांटिक फोटो
04 / 06

सागर ने जूही संग शेयर की रोमांटिक फोटो

सागर ने हाल ही में जूही का फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे माय फेवरेट, हमेशा खुश रहो! आप सबसे प्यारी आत्मा हैं जिनसे मैं मिला हूं! मेरे जीवन को बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद! लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद! आप एक दाता हैं! आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद!'

सागर के लिए जूही का खास नोट
05 / 06

सागर के लिए जूही का खास नोट

जूही ने भी समर के साथ एक फोटो शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी हमें चाहे जो भी दे, आपके पास हमेशा आपका सबसे अच्छा दोस्त रहेगा। हमने एक साथ इतना कुछ किया है …. अच्छा समय, बुरा समय, लेकिन एक बात निश्चित है, हम हमेशा एक दूसरे के पास वापस आने का रास्ता ढूंढते हैं। आप अंधेरे दिनों में मेरी रोशनी की किरण रहे हैं और मैं बहुत आभारी हूं कि आप हमेशा मेरी तरफ हैं। आशा है कि बुरी नजर आपसे दूर रहेगी।'और पढ़ें

साथ में लगते हैं खूबसूरत
06 / 06

साथ में लगते हैं खूबसूरत

सागर और जूही वैसे दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं। दोनों के फैन्स इन्हें हमेशा साथ में देखना पसंद करते है। अक्सर ये दोनों फैन्स के साथ रील्स भी शेयर करते रहते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited