ANUPAMA 7 TWIST: अनुपमा को एक टांग पर नचाएंगी आध्या की दादी सास, रिश्ता जुडने से पहले ही दिख जाएंगे असली रंग-ढंग

टीवी शो अनुपमा में इन दिनों नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी अब नया मोड़ लेने वाली है क्योंकि अनुपमा के जीवन में अब एक और परिवार जुडने जा रहा है। यह परिवार कोई और नहीं बल्कि राही का होने वाला ससुराल है। आज जब अनुपमा की

अनुपमा आज का एपिसोड
01 / 08

अनुपमा आज का एपिसोड

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों छाया हुआ है। शो में एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो की कहानी ने अब नया मोड़ लिया है, जिसमें प्रेम का परिवार जुड़ा है। जैसे ही शो में प्रेम के परिवार की एंट्री हुई है फैंस ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि अब अनुपमा इसे कैसे संभालेगी। आज के एपिसोड में पता चलेगा कि कैसा है कोठारी परिवार। आइए बताते हैं आज का एपिसोड कैसा होने वाला है। और पढ़ें

शाह परिवार मनाएगा मकर संक्रांति
02 / 08

शाह परिवार मनाएगा मकर संक्रांति

शाह परिवार में मकर संक्रांति मनाई जाएगी। सभी मिलकर पतंग उड़ाएंगे और खुशियां बाटते नजर आएंगे। वहीं माही की नजर राही की पतंग पर जाएंगी जहां पर उसका और प्रेम का नाम लिखा होगा।

माही को चैलेंज देगी राही
03 / 08

माही को चैलेंज देगी राही

राही माही की पतंग काट देती है और कहती है कि मुझे और प्रेम को कोई अलग नहीं कर सकता। वह ये बात माही की तरफ देखकर बोलती है, उधर माही भी बार-बार राही को कहती है कि तुम हर बार नहीं जीत सकती।

कोठारी परिवार जाएगी मां बेटी
04 / 08

कोठारी परिवार जाएगी मां बेटी

अनु की रसोई को अन्नपूर्णा प्रसाद का ऑर्डर मिला है। प्रेम की मां ने यह ऑर्डर दिया है। राही और अनुपमा दोनों पहली बार कोठारी परिवार जाएंगी। जहां पर उनकी मुलाकात सभी से होगी।

अनुपमा की होगी बेइज्जती
05 / 08

अनुपमा की होगी बेइज्जती

घर में एंट्री लेने से पहले ही अनुपमा और राही को बाहर रोक दिया जाता है। दादी गार्ड से कहती है कि इन्हें बाहर ही बैठाकर रखे। और दोनों मां बेटी बाहर खड़ी रहती है। जैसे ही वह देखती हैं उनका घर कितना बड़ा है वह इनकी तहजीब के बारे में भी चर्चा करती हैं।

बहुत गुस्सैल है राही का ससुर
06 / 08

बहुत गुस्सैल है राही का ससुर

अनुपमा और राही की मुलाकात प्रेम के पापा से होती है। अपनी मां की ही तरह वह भी बहुत गुस्सैल है। उसे अपनी गाड़ी पर एक भी दाग पसंद नहीं गलती से अनुपमा के स्कूटी से उसकी गाड़ी पर दाग लग जाता है, वह तुरंत अपनी गाड़ी बदलवा देता है।

प्रसाद बनाएगी अनुपमा
07 / 08

प्रसाद बनाएगी अनुपमा

अनुपमा अपनी बेटी के साथ मिलकर कोठारी परिवार में प्रसाद बनाएगी। उससे पहले दादी सा दोनों को डांट लगाएगी कि अगर खाने में कुछ भी गड़बड़ हुई तो वह सहन नहीं करेगी।

अनुपमा को उंगली नचाएगी दादी
08 / 08

अनुपमा को उंगली नचाएगी दादी

दादी और अनुपमा की पहली मुलाकात सही नहीं रही और दादी अनुपमा की दुश्मन बन बैठी है। जैसे ही वह अनु को अपने घर देखती है उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है। वह अनुपमा को सबक सीखने का फैसला करती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited