​ANUPAMA 7 MAHA TWIST : पिकनिक पर खिलेगा राही-प्रेम के प्यार का फूल, प्रेम की अमीरियत का खुलेगा काला राज​

​टीवी शो अनुपमा में आज रात मेजदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा। एक तरफ सारा परिवार मिलकर पिकनिक मनाने जाएगा, वहीं प्रेम और राही के बीच प्यार का फूल भी खिलेगा। आइए बताते हैं आज रात के एपिसोड में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं।

01 / 07
Share

अनुपमा 7 महाट्विस्ट

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है ये और भी मजेदार होने वाली है। आज रात का एपिसोड फैंस के दिल को सुकून देने वाला होने वाला है। क्योंकि सारा परिवार मिलकर साथ में पिकनिक मनाने जाएगा जहां पर प्रेम के छिपे राज का पता भी चलेगा। आइए बताते हैं आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है।

02 / 07
Share

पिकनिक पर जाएगा पूरा परिवार

राही पूरे परिवार के लिए पिकनिक का प्लान बनाती है। सभी मिलकर पिकनिक पर जाते हैं। मस्ती मजाक करते हुए सभी एक वीला में पहुंचते हैं जहां पर तोशु और किंजल की शादी की सलगिरह मनाई जाएगी।

03 / 07
Share

प्रेम के प्यार में दीवानी हुई राही

राही मन ही मन प्रेम को पसंद करने लगी है। वह पिकनिक पर बार-बार प्रेम के करीब जाने का मौका देखती है। पिकनिक पर जाने से पहले राही प्रेम से कहती है कि वहाँ पर वह आशिकों वाली हरकतें न करें।

04 / 07
Share

किंजल-तोशु की सालगिरह

शाह हाउस यह पिकनिक किंजल और तोशु के लिए करता है, जहां पर जाकर सभी दोनों की सलगिरह मनाते हैं और अनुपमा अपने बहू-बेटों को आशीर्वाद देती है।

05 / 07
Share

प्रेम के जीवन का सच

जैसे ही वीला में जाते हैं प्रेम को याद आता है कि यह तो उसके पापा का वीला है जहां वह बचपन में आते थे। प्रेम को वहाँ पर देखकर नौकर उसे पहचान लेता है, जिसके बाद प्रेम कुछ भी न जानने की एक्टिंग करता है।

06 / 07
Share

अनुपमा पता लगाएगी सच

शो में जल्द ही नए किरदार प्रार्थना की एंट्री होगी, जिसपर अनुपमा को शक होगा। वह प्रेम की असलियत पता लगाने की पूरी कोशिश करेगी।

07 / 07
Share

माही बनेगी बीच में दरार

माही प्रेम और राही के बीच में दरार बनेगी। वह अनुपमा से कहती है कि वह प्रेम से प्यार करती है और पिकनिक पर बार-बार प्रेम के करीब जाने की कोशिश करेगी।