Anupamaa: रुपाली गांगुली को मिल रही हैं झोली भरके फीस, बाकी स्टार्स के हाथ लगी लॉलीपॉप

Anupama Star Cast Fees: 'अनुपमा' सीरियल के लिए जितनी फीस गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे मिलकर चार्ज करते हैं उतना अकेले रुपाली गांगुली की सैलरी है। आइए जानें बाकी स्टारकास्ट की फीस...

अनुपमा शो के स्टार्स की फीस जानकारी होगी हैरानी
01 / 08

'अनुपमा' शो के स्टार्स की फीस जानकारी होगी हैरानी!

Anupama Star Cast Fees: 'अनुपमा' टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो है। टीआरपी से लेकर दर्शकों के दिलों में इस सीरियल ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। रुपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना सहित कई सेलेब्स इस शो के जरिए घरेलू नाम बन गए हैं। मेकर्स भी शो की कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे की फीस का दोगुना अकेले रुपाली गांगुली चार्ज करती हैं। 'अनुपमा' के बाकी को-स्टार्स की फीस जानकार आपको भी हैरानी होगी। डालें एक नजर...और पढ़ें

निधि शाह Nidhi Shah
02 / 08

निधि शाह (Nidhi Shah)

निधि शाह इस सीरियल में किंजल का रोल निभाकर फेमस हुईं। इस शो के लिए निर्माताओं ने उन्हें प्रति एपिसोड 32 हजार रुपये दिए।

मुस्कान बामने Muskan Bamne
03 / 08

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

मुस्कान बामने भी इस सीरियल में पाखी के रोल में हैं। इस सीरियल के मेकर्स ने उन्हें 30 हजार प्रति एपिसोड दे रहे हैं।

मदालसा शर्मा Madalsa Sharma
04 / 08

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

मदालसा शर्मा ने इस सीरियल में वनराज शाह की पत्नी काव्या का रोल अदा कर रही हैं। इस सीरियल के उन्हें 30 से 35 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

सुधांशु पांडे Sudhanshu Pandey
05 / 08

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)

सुधांशु पांडे इस सीरियल में वनराज शाह के रोल में हैं। उनका रोल फैन्स को खूब पसंद आया है। कथित तौर पर वो प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।

गौरव खन्ना Gaurav Khanna
06 / 08

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

गौरव खन्ना 'अनुपमा' सीरियल में अनुज कपाड़िया की भूमिका निभा रहे हैं। मेकर्स उन्हें प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये सैलरी देती है।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
07 / 08

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रुपाली गांगुली सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल प्ले कर रही हैं। रुपाली गांगुली कथित तौर पर इस सीरियल को करने के लिए 3 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं।

आशीष मेहरोत्रा Aashish Mehrotra
08 / 08

आशीष मेहरोत्रा (Aashish Mehrotra)

'अनुपमा' शो में तोशु की भूमिका निभाने वाले अभिनेता आशीष मेहरोत्रा ​​प्रति एपिसोड लगभग 35 से 40 हजार रुपये लेते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited