असल जिंदगी में रंगीन है TV के ये ससुर, रील में बुड्ढे और रियल में हैंडसम हंक बनकर चलाते हैं दिलों पर छुरियां
टीवी सीरीयल में बड़े आदर्शों और शरीफ दिखने वाले ससुर असल जिंदगी में काफी रंगीन मिजाज के हैं। कड़े कानून दिखाने वाले ये ससुर असल जिंदगी में अपने बेटे और बेटियों से भी ज्यादा जवान है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए तस्वीरें।
टीवी के ये मॉडर्न ससुर
टीवी सीरियल में ससुर बहु बेटों की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं। ऐसे में टीवी के कई यंग हैंडसम हँक छोटे परदे पर ससुर का किरदार निभा रहे हैं। उनकी उम्र अपने बेटों और पोतों से कुछ ज्यादा बड़ी नहीं है। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस की दिलों की धड़कन बढ़ा देते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में अनुपमा के सुधांशु पांडे से लेकर सचिन त्यागी का नाम शामिल है।
रॉनित रॉय (Ronit Roy)
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके रॉनित रॉय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर अपनी 58 की उम्र से काफी ज्यादा जवान दिखते हैं।
राम कपूर (Ram Kapoor)
इस लिस्ट में 50वर्षीय टीवी एक्टर राम कपूर का नाम भी शामिल है। शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आ चुके राम कपूर असल जिंदगी में काफी ज्यादा हैंड्सम हैं।
आलोक नाथ (Alok Nath)
संस्कारी बाबूजी के नाम से घर-घर मशहूर आलोक नाथ को कोई कैसे भूल सकता है। अपनी उम्र से कम एक्टर काफी ज्यादा जवान नजर आते हैं।
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)
सीरियल अनुपमा में सुधांशु पांडे के बहु-बेटे और पोते दिखाए गए हैं। असल जिंदगी मे एक्ट्रेस महज 50 साल के हैं लेकिन फिटनेस में सभी को टक्कर देते हैं।
सचिन त्यागी (Sachin Tyagi)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मनीष गोएनका का किरदार निभा रहे सचिन त्यागी की उम्र 49 साल है। बेशक सीरियल में एक्टर के पोता-पोती दिखाए हो लेकिन असल में वह काफी जवान हैं।
सचिन वर्मा (Sachin Verma)
हिबा नवाब स्टारर सीरियल झनक में सचिन वर्मा शुभ बसु का किरदार निभा रहे हैं। एक्टर असल जिंदगी में काफी ज्यादा यंग और हैंडसम हैं।
शीशे की तरह चमकता है पानी, रात को आती हैं यहां परियां, एकबार गए तो वापस नहीं करेगा आने का मन
भारत में सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन किस राज्य में होता है, आज जान लीजिए
ऑफिसर की फैक्ट्री है समीक्षा म्हेत्रे का घर, पिता हैं GST अधिकारी तो मां IES अफसर, बेटी बनी CA फिर IRS ऑफिसर, बताया पढ़ने का बेस्ट तरीका
One Night Stand कर चुकी हैं कपूर खानदान की बहू सहित ये हसीनाएं, एक तो हो गई थी प्रेग्नेंट
आज भी जेठ-जेठानी के पैर छूती हैं नीतू कपूर, तो ससुरालियों की सेवा में कसर नहीं छोड़ती बहुरानी आलिया.. गजब है Kapoor Family के संस्कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited