घिसी पिटी कहानी से ऊपर उठ Anupama की ये 7 बातें हैं सीखने लायक, हर मां- पत्नी को बांध लेनी चाहिए गाठ

Anupama Taught These 7 Things in Life: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है, ऐसे में आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में बताएंगे सीरियल हमें जिंदगी की क्या 7 बातें सिखाता है।

Anupama से सीखें जिंदगी की ये 7 बातें
01 / 07

Anupama से सीखें जिंदगी की ये 7 बातें

Anupama Taught These 7 Things in Life: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में शो की टीआरपी भी हर हफ्ते बढ़ती जा रही है और लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है। ऐसे में आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में बताएंगे अनुपमा से सीखें जिंदगी की 7 बातें वरना होगा पछतावा। ​

आत्मनिर्भर महिला
02 / 07

आत्मनिर्भर महिला

जिंदगी में अनुपमा जैसे आत्मनिर्भर महिला बनना कितना जरूरी है यह साफ झलकता है। अहमदाबाद के छोटे से शहर से लेकर अमेरिका की बिजनेसवूमेन बनना कोई आसान बात नहीं है।

बच्चों को दें अच्छे संस्कार
03 / 07

बच्चों को दें अच्छे संस्कार

अनुपमा ने अपने सभी बच्चों को संस्कार काफी अच्छे दिए हैं चाहे वो तोषू हो या छोटी अनु। ऐसे में माँ बाप अपने बच्चों की सही संस्कार देकर अपने दुखों से मुक्त हो सकते हैं।

खुद से करें प्यार
04 / 07

खुद से करें प्यार

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में खुद से प्यार करना भी सिखाया है। दुनिया और परिवार से हार जाने के बाद अपने आप को कैसे संभाले ये बखूबी दिखाया है।

अपनों से ज्यादा पराए होते हैं
05 / 07

अपनों से ज्यादा पराए होते हैं

अनुपमा के अपने बच्चों ने जब उनसे मुंह मोड़ा तो छोटी ही उसकी ताकत बनी। वहीं इसी सीरियल में ये दिखाया गया की अपने खून के साथ-साथ गोद लिया बच्चा भी अपने उतना ही प्यार करता है।

ना सहना बुरा और ना सुनना बुरा
06 / 07

ना सहना बुरा और ना सुनना बुरा

सीरियल में अनुपमा अपना या किसी और बुरा होता हुआ नहीं देख सकती है। साथ ही वह बेवजह सुनाने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देती है, जो एक नई सीख है।

बड़ों की करें हमेशा इज्जत
07 / 07

बड़ों की करें हमेशा इज्जत

शो में लीला बा अनुपमा को बहुत जली कटी सुनाती है लेकिन वह कभी भी उनका अनादर नहीं करती है। सीरियल में यह सीख सभी को अपनी जिंदगी में शामिल करनी चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited