'अनुपमा' सहित चुराई गई है इन TV शोज की कहानी, रिमेक के दम पर मेकर्स ने छापे करोड़ों रुपए
TV serial copied from another show: आज घर-घर में अनुपमा से लेकर गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि शोज काफी फेमस है। लेकिन इन्हीं में से बहुत से ऐसे शोज हैं जिसकी कहानी को किसी दूसरे शोज से चुराया गया है। आइए लिस्ट देखते हैं।
चुराई गई है इन TV शोज की कहानी
TV serial copied from another show: आज घर-घर में अनुपमा से लेकर गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि शोज काफी फेमस है। लेकिन इन्हीं में से बहुत से ऐसे शोज हैं जिसकी कहानी को किसी दूसरे शोज से चुराया गया है। इस लिस्ट में रूपाली गांगुली का अनुपमा, पंड्या स्टोर जैसे बड़े-बड़े सीरीयल के नाम शामिल हैं। आइए पूरी लिस्ट पर एक नजर डालें। और पढ़ें
पंड्या स्टोर
पंड्या स्टोर सीरीयल ने दर्शकों को अपनी कहानी से काफी इंप्रेस किया है। मेकर्स ने शो कि टीआरपी से भी बंपर रुपए कमाए हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह शो तमिल सीरीज ‘पंडियान स्टोर’ का हिंदी रीमेक है।
सपना बाबुल का बिदाई
टीवी सीरीयल 'सपना बाबुल का बिदाई' सबसे पसंदीदा सीरियल में से एक था। हालांकि इसकी कहानी भी फिल्म की कहानी से चुराई हुई थी। फिल्म विवाह की कहानी पर थी सपना बाबुल की विदाई।
दिल से दिल तक
सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई का सीरीयल दिल से दिल तक भी लोगों को काफी पसंद आया था। लेकिन इसकी कहानी पूरी तरह से फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके की तरह ही थी।
प्रिया बतीजा (63)
साथ निभाना साथिया 2
साथ निभाना साथिया 2 सीरियल हर किसी का पसंदीदा सीरियल था। लेकिन इसकी कहानी भी मेकर्स ने बंगाली सीरीज ‘के ऑपन के पोर’ से चुराई थी।
इमली
मेकर्स को टीवी शो इमली से भी बंपर कमाई हुई थी। लोगों ने इस सीरीयल को भी काफी पसंद किया था। लेकिन बता दें कि यह सीरियल भी बंगाली सीरीज ‘इश्टी कुटूम’ का रीमेक है।
अनुपमा
रूपाली गांगुली का अनुपमा इस समय हर घर में फेमस है। लोगों को इस सीरियल की कहानी काफी पसंद आती है। लेकिन बता दें कि यह सीरीयल भी बंगाली सीरीज श्रीमोई (Shreemoyee) का रीमेक है।
'क्या खत्म होने वाली है दुनिया', साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की इन 3 भविष्यवाणियों से डर रहे लोग
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Delhi NCR Weather: तेजी से बदल रहा दिल्ली एनसीआर का मौसम, ठंड को लेकर नया अपडेट; जानें आज का मौसम
Weekly Horoscope 24 To 30 November 2024: नवंबर का आखिरी सप्ताह इन 5 राशियों की चमका देगा किस्मत, पैसों की होगी बरसात!
TATA Steel Share Price Target: कितनी मारेगा उछाल? जानें टाटा के इस स्टॉक में कितना बनेगा पैसा
UP By Election: 10 प्वाइंट में समझिए बीजेपी की वो रणनीति, जिसने भेद दिया अखिलेश का 'चक्रव्यूह'; जीत लिया यूपी का सेमीफाइनल
Yashasvi Jaiswal Century: पर्थ में शेर बने यशस्वी जायसवाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited