TV के इन शोज को चैनल ने दी TRP सुधारने की मोहलत, जरा सी गड़बड़ पर मेकर्स की गर्दन पर लटकेगी तलवार
TV Serial Get Ultimatum From Chanel to Improve TRP: इन दिनों टीवी के कई सीरियल की टीआरपी रेटिंग में उछाल नहीं देखने को मिल है। जिसकी वजह से अब खुद चैनल ने सीरियल के मेकर्स को टीआरपी सुधारने का समय दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन सीरियल का नाम जिन्हे चैनल से टीआरपी के लिए मोहलत मिली है।
TV के इन सीरियल को मिला चैनल से TRP सुधारने का वक्त
TV Serial Get Ultimatum From Chanel to Improve TRP: टीवी दुनिया में सीरियल का आना जाना तो लगा रहता है। जहां कई सीरियल टीआरपी खराब होने की वजह से चंद महीनों में बंद हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ कई सीरियल सालों से टीआरपी में अपनी जगह बनाए बैठे हैं। हाल ही में खबर आई की कई टीवी सीरियल के मेकर्स को चैनल की तरफ से टीआरपी सुधारने का समय मिला है। इसी के चलते टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में जाने उन टीवी सीरियल्स के नाम।
तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann)
हिमांशी पाराशर स्टारर सीरियल तेरी मेरी डोरियां को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी की यह बंद होने जा रहा है। ऐसे में मेकर्स को चैनल की तरफ से टीआरपी सुधारने का वक्त दिया गया है। आज एपिसोड में दिखाया जाएगा की हरनीत अंगद के सामने साहिबा को जेल भेजने वाला सच उगलेगा।
उडारियां (Udaariyaan)
साल 2021 में सरगुन मेहता प्रोड्यूस सीरियल उडारियां ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। अब तक कहानी में तीन जनरेशन लीप आ चुके हैं लेकिन तब भी टीआरपी में सीरियल का डब्बा गोल है। हालांकि चैनल ने अब मेकर्स को टीआरपी ठीक करने का आखरी मौका दे दिया है।
सुहागन (Suhagan)
कलर्स टीवी का शो सुहागन को लेकर कल खबर आई की मेकर्स को चैनल की तरफ से टीआरपी सुधारने का मौका मिला है। यह मोहलत कुछ महीनों के लिए ही मिली है, ऐसे में मेकर्स कहानी में लीप ला सकते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का नाम भी इस लिस्ट में जारी है। रिपोर्ट्स की माने तो शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को चैनल की तरफ से टीआरपी सुधारने का समय दिया है। आज सीरियल में देखने को मिलेगा की अभिरा के खिलाफ दादी सा षड्यंत्र अरमान के सामने आ जाएगा।
अनुपमा (Anupama)
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हर टीआरपी लिस्ट में सीरियल टॉप पर रहता है इसके बावजूद चैनल ने मेकर्स को मोहलत दी है। कहानी की बात करें तो आज देखने को मिलेगा की वनराज टीटू का काला सच सभी के सामने लाएगा।
काव्या: एक जज्बा एक जुनून (Kavya: Ek Jazbaa Ek Junoon)
सुंबुल तौकीर स्टारर सीरियल काव्या: एक जज्बा एक जुनून का नाम भी इस लिस्ट में जारी है। यह सीरियल साल 2023 में शुरू हुआ था लेकिन टीआरपी में अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाया है। इसी के चलते मेकर्स को चैनल की तरफ से टीआरपी के लिए नोटिस मिल गया है।
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited