​Anupama 7 Mega Twist: डिम्पी की शादी में बावर्ची बनेगी अनुपमा, पाखी को सुधारने के लिए होगी अधिक की एंट्री

टीवी शो अनुपमा में इन दिनों मनोरंजन का डबल डोज मिल रहा है। शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। वहीं आने वाले हफ्ते में फूल धमाका होने वाला है। आइए आपको बताते हैं क्या होगा अनुपमा में इस हफ्ते

अनुपमा में बड़ा धमाका
01 / 08

अनुपमा में बड़ा धमाका

टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में एक के बाद एक ट्विस्ट आने वाले हैं। शो की कहानी बदल जाएगी और जो दुश्मन हैं वो दोस्त बन जाएगा। आने वाले हफ्ते में फूल धमाका होने वाला है। बता दें कि डिम्पी की शादी में रुकावट होगी और अनुपमा की जिंदगी में प्यार की बहार आएगी। आइए आपको बताते हैं क्या होगा अनुपमा में इस हफ्ते और पढ़ें

वनराज की चाल
02 / 08

​वनराज की चाल

वनराज लगातार टीटू की पुरानी गर्लफ्रेंड की साथ डिम्पी-टीटू की शादी तोड़ने का प्लान बना रहा है। वनराज जल्द ही कोई चाल चलने वाला है, जिसका खुलासा शादी के बीचों-बीच होगा।

अधिक की एंट्री
03 / 08

अधिक की एंट्री

अनुपमा में अधिक की एंट्री फिर से हो गई है। अब अधिक अपनी बेटी से मिलने वनराज के घर आएगा और पाखी को सबक सीखने का काम करेगा।

बा-बापू छोड़ेंगे घर
04 / 08

बा-बापू छोड़ेंगे घर

घर में ईशानी के बीमार होने के बाद पाखी ने जिस तरह से बापूजी के साथ बदतमीजी की है उसके बाद बा और बापूजी का दिल टूट गया है। बापू जी इतना टूट गए हैं कि वह घर से जाने का फैसला कर लेंगे। हालांकि वह डिम्पी की शादी के बाद जाएंगे।

अनुपमा बनाएगी खाना
05 / 08

अनुपमा बनाएगी खाना

डिम्पी की शादी नजदीक आ रही है, घर में सभी तैयारियां हो गई हैं लेकिन अभी तक कोई केटर बुक नहीं हुआ है, आगे देखने को मिलेगा की खुद अनुपमा डिम्पी की शादी में खाना बनाएगी।

श्रुति का राज आएगा सामने
06 / 08

श्रुति का राज आएगा सामने

देखने को मिलेगा कि श्रुति का सच सामने आएगा। श्रुति ने ही अनुपमा का करियर खराब करने का फैसला किया था। उसी ने ही अनुपमा की स्पाइस एण्ड चटनी को बंद करवाने में मदद की थी।

अनुपमा की जिंदगी सुधारने का जिम्मा
07 / 08

अनुपमा की जिंदगी सुधारने का जिम्मा

अब अनुपमा की जिंदगी सुधारने का जिम्मा देविका ने ले लिया है वह अनुपमा के भाई के साथ मिलकर अनुपमा की जीवन में खुशियां लाने की कोशिश करेगी।

अधिक करेगा दोनों को एक
08 / 08

अधिक करेगा दोनों को एक

शो में अधिक की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। अधिक अब सुधर गया है और वह अनुपमा-अनुज को एक करने का फैसला करेगा। दोनों की स्टोरी फिर से शुरू होगी और अबकी बार अधिक उनकी मदद करेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited