'Anupama' में रूपाली गांगुली की सास बनने के लिए इन दिग्गज अदाकाराओं ने बेले थे पापड़, मेकर्स ने दिखाया ठेंगा

Actresses Who Rejected Anupamaa's Mother-in-Law Role: रूपाली गांगुली के सीरियल 'अनुपमा' में अल्पना बुच उनकी सास का किरदार निभा रही हैं। क्या आप जानते हैं अल्पना बुच से पहले इन दिग्गज अदाकाराओं को भी यह रोल ऑफर हुआ था। देखें लिस्ट...

इन अदाकाराओं को Anupama में रूपाली गांगुली की सास का रोल हुआ था ऑफर
01 / 09

इन अदाकाराओं को 'Anupama' में रूपाली गांगुली की सास का रोल हुआ था ऑफर

Actresses Who Rejected Anupamaa's Mother-in-Law Role: टीवी सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों टॉप पर बना हुआ है। ज्यादतर दर्शक इस सीरियल को पसंद कर रहे हैं। मेकर्स भी दर्शकों का इंटरेस्ट बनाए रखने के हर दिन नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। इस सीरियल में रूपाली गांगुली के साथ-साथ उनकी सास का किरदार निभा रहीं अल्पना बुच की भी ऑडियंस के बीच अलग पहचान बन चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्पना बुच से पहले इन दिग्गज अदाकाराओं को भी रूपाली गांगुली की सास का रोल ऑफर हुआ था। यहां देखिए पूरी लिस्ट...और पढ़ें

स्वाति शाह
02 / 09

स्वाति शाह

स्वाति शाह टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में विशाल सिंह की मां का किरदार निभाया था। 'अनुपमा' के मेकर्स ने उन्हें रुपाली गांगुली की सास का रोल भी स्वाति शाह को ऑफर किया था लेकिन बात नहीं बन पाई।

नीलू वाघेला
03 / 09

नीलू वाघेला

नीलू वाघेला भी 'अनुपमा' शो में अल्पना बुच के किरदार को अच्छी तरह से निभा सकती थीं लेकिन मेकर्स ने उन्हें किसी कारण कास्ट नहीं किया।

रूपल पटेल
04 / 09

रूपल पटेल

रूपल पटेल एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उनका कोकिला मोदी किरदार आज भी याद किया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो रूपल पटेल ने भी 'अनुपमा' में अल्पना बुच के किरदार को रिजेक्ट कर दिया था।

सुप्रिया पिलगांवकर
05 / 09

सुप्रिया पिलगांवकर

सुप्रिया पिलगांवकर सीरियल 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की सास का किरदार निभाने के लिए एकदम परफेक्ट थीं लेकिन मेकर्स के इस ऑफर को उन्होंने भी तुरंत ना कर दिया था।

सुलभा आर्य
06 / 09

सुलभा आर्य

सुलभा आर्य टीवी के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सुलभा को भी 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की सास बनने के लिए पूछा गया था लेकिन उन्होंने भी इसे ठुकरा दिया।

सुप्रिया शुक्ला
07 / 09

सुप्रिया शुक्ला

'कुमकुम भाग्य' में सुप्रिया शुक्ला ने सृति झा की मां का रोल अदा किया था। कथित तौर पर 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की सास के रोल के लिए मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था लेकिन किसी कारण वो इसका हिस्सा नहीं बन पाईं।

सुधा चंद्रन
08 / 09

सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की सास के रोल के लिए उन्हें भी मेकर्स कास्ट कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

इस तरह मिला अल्पना बुच को रूपाली गांगुली की सास का रोल
09 / 09

इस तरह मिला अल्पना बुच को रूपाली गांगुली की सास का रोल

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की सास का रोल अल्पना बुच निभा रही हैं। इस रोल से वो दर्शकों के बीच काफी फेमस हुई हैं। लोगों की लगता है कि अल्पना बुच को कास्ट करना मेकर्स का सही फैसला था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited