Anupamaa 7 Maha Twist: भाई अंश के लिए गुंडों से लड़ेगी राही, अनु के सामने फूट-फूटकर रोएगा प्रेम

​टीवी सीरियल अनुपमा में रोज एक नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। जिस कारण फैंस इस शो को बहुत पसंद करते हैं। हमेशा ये शो टीआरपी लिस्ट के टॉप पर अपनी जगह बनाए रखता है। आइए जानते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है।

Anupamaa 7 Maha Twist भाई अंश के लिए गुंडों से लड़ेगी राही
01 / 08

Anupamaa 7 Maha Twist: भाई अंश के लिए गुंडों से लड़ेगी राही

टीवी सीरियल अनुपमा में रोज एक नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। इस शो को देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सभी घर वालों को ईमानदारी और समझदारी की बात समझाएगी और उन्हें बोलेगी कि उन्हें अपने बच्चों को समझना चाहिए ताकि बच्चे काफी झूठ ना बोले और ना ही कभी गलत कदम उठाए। इस एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अंश के लिए गुड़ों से लड़ाई करेगी और उसे बचाकर वापस शाह हाउस लेकर आएगी। और पढ़ें

ईमानदारी और समझदारी का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा
02 / 08

ईमानदारी और समझदारी का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा परिवार को इकट्ठा करके सभी को ईमानदारी और समझदारी पर बात समझाएगी। परितोष, पाखी, किंजल और डॉली को बताएगी कि गलतियां सभी से होती है।

बच्चों को समझना सीखे
03 / 08

बच्चों को समझना सीखे

अनुपमा शाह हाउस में मौजूद सभी बड़ो को सोचने पर मजबूर कर देगी कि बच्चों को आखिर झूठ बोलने की आवश्यकता क्यों पड़ी। अनुपमा किंजल को परी के करियर को लेकर समझाती है। साथ ही पाखी से कहती है कि वह इशानी को अधिक कट्रोल ना करें।

परी मम्मी-पापा से मांगेगी माफी
04 / 08

परी मम्मी-पापा से मांगेगी माफी

परी अपने मम्मी-पापा से माफी मांगती है और उन्हें हग करती है। वही पाखी इशानी से माफी मांगती है। परितोष अंश को कहते हैं कि वो खुद को अकेला ना समझे। वह अकेला नहीं है।

अनुपमा पड़े से लगेगी प्रेरणा
05 / 08

अनुपमा पड़े से लगेगी प्रेरणा

अनुपमा पीपल के पेड़ से बात करती है और पड़े से प्रेरणा लेती है, जो बिना किसी देखभाल के मजबूत होता है और अकेला ही खड़े रहता है।

अनाथालय वाले बच्चों से बात करेगी राही
06 / 08

अनाथालय वाले बच्चों से बात करेगी राही

राही को अकेलापन लगता है तो वो अपने अनाथालय में मौजूद बच्चों से वीडियो कॉल पर बात करती है और वे याद करते हैं कि कैसे वे लोग सब मिलकर भाईदूज मनाते थे और खूब एन्जॉय करते थे। बात करते-करते राही बहुत इमोशनल हो जाती है।

डॉली को आएगी वनराज की याद
07 / 08

डॉली को आएगी वनराज की याद

वही डॉली वनराज के बारे में याद करती है और उसी समय अनुपमा को समर की याद आती है। अंश राही के भाई दूज की रस्म शुरू करने का इंतजार करता है और उम्मीद करता है कि यह रस्म उसे परिवार के करीब लाएगी।

अंश के लिए गुंडों से लड़ेगी राही
08 / 08

अंश के लिए गुंडों से लड़ेगी राही

अंश से उधार पैसे लेने के लिए उसके साथ गुंडे मारपीट करेंगे, लेकिन उसी बीच राही आकर सभी को जमकर मारेगी और अंश को वापस घर लेकर जाएगी। राही और अंश की ऐसी हालत देखकर शाह परिवार को बहुत चिंता होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited