Anupamaa 7 MAHA Twist: आध्या के सामने प्यार का इजहार करेगा प्रेम, अनुपमा का दामाद बन संभालेगा बिजनेस

​Anupamaa 7 MAHA Twist: सीरियल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा कि प्रेम आध्या को बचाने के लिए पेट में चाकू खा लेगा। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के आगे अंश और सलोनी का सच सामने आएगा।

Anupama Spoiler 13 December
01 / 08

Anupama Spoiler 13 December

अनुपमा पर हमला करेंगे गुंडे
02 / 08

अनुपमा पर हमला करेंगे गुंडे

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अंश बा के कंगन सलोनी को देता है। वहीं दूसरी तरफ अनु की रसोई में गुंडे घुसकर अनुपमा पर हमला कर देंगे।

सलोनी को पिटेगी आध्या
03 / 08

सलोनी को पिटेगी आध्या

आधी रात को आध्या की आँख खुलती है और वो सलोनी के हाथ में सोने के कंगन देखती है। ऐसे में आध्या उसे पकड़कर बहुत मारेगी और बा के झूले से बांध देगी। अनु की रसोई में प्रेम पहुंच अनुपमा की जान बचाकर गुंडों से दो-दो हाथ करता है।

आध्या की जान बचाएगा प्रेम
04 / 08

आध्या की जान बचाएगा प्रेम

कहानी में आगे गुंडे आध्या को चाकू की नोंक पर रख उसे बंधी बना लेंगे लेकिन प्रेम उसे बचा लेगा। हाथापाई के दौरान गुंडे प्रेम के पेट में चाकू घोंप देते हैं जिसके चलते वो घायल हो जाएगा। प

सलोनी को चांटा मारेगी अनुपमा
05 / 08

सलोनी को चांटा मारेगी अनुपमा

सलोनी आरोप लगाती है कि अंश ने उसके साथ जबरदस्ती की थी और उसका वीडियो वो पुलिस में दे देगी। यह सुन अनुपमा गुस्से में आकार सलोनी को चांटा जड़ देती है। अंश सभी को बताता है कि काफी समय से सलोनी उसे ब्लैकमेल कर रही थी।

सलोनी का मुंह बंद करेगी आध्या-अनुपमा
06 / 08

सलोनी का मुंह बंद करेगी आध्या-अनुपमा

सलोनी शाह परिवार को धमकी देती है लेकिन आध्या और अनुपमा उसकी चाल उल्टा कर उसपर ही डाल देती है। आध्या कहती है कि वो पुलिस में कंप्लेट करेगी की सलोनी ने प्रेम को जान से मरने की कोशिश की है।

आध्या को हुआ प्यार का एहसास
07 / 08

आध्या को हुआ प्यार का एहसास

रात को आध्या प्रेम की चोट पर मरहम लगाएगी इस दौरान उसे प्यार का एहसास होगा। प्रेम का हाल जानने के लिए जैसे ही माही कमरें में दाखिल होगी वो उन दोनों को एक दूजे के करीब पाएगी।

आध्या से प्यार का इजहार करेगा प्रेम
08 / 08

आध्या से प्यार का इजहार करेगा प्रेम

सीरियल अनुपमा के प्रीकैप में देखने को मिला कि शादी में आग लग जाती है ऐसे में आध्या को बचाकर प्रेम उसे पाने दिल के जज्बात बताएगा। वहीं दूसरी तरह माही भी अनुपमा को प्रेम के बारें में बताएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited