Anupamaa 7 MAHA Twist: 10 लाख बनाएगा अनुपमा के पोते-पोतियों को एक दूजे का दुश्मन, खलनायक के पैसे लौटाएगा प्रेम

​Anupamaa 7 MAHA Twist: अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं और कहानी भी मेजदार होती जा रही है। आज 13 नवंबर को सीरीयल में क्या नया देखने को मिलने वाला है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

यहां पढ़ें अनुपमा का 13 नवंबर एपिसोड का स्पॉइलर
01 / 07

यहां पढ़ें अनुपमा का 13 नवंबर एपिसोड का स्पॉइलर

Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में जब से लीप आया है कहानी में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। मेकर्स के लीप वाले फैसले से जनता अब नाराज है क्यूंकी कहानी कुछ मजेदार नहीं दिखा पा रही है। इसी के चलते टीआरपी लिस्ट में अनुपमा भले ही पहले नंबर पर है लेकिन रेटिंग लीप के बाद कम हो गई है। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में जानिए 13 नवंबर एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा। और पढ़ें

आध्या से अनुपमा के लिए लड़ेगा प्रेम
02 / 07

आध्या से अनुपमा के लिए लड़ेगा प्रेम

सीरियल के शुरुआत में देखने को मिलता है कि गुस्से में आध्या तीखे गोल गप्पे खाती है। ऐसे में प्रेम उसे समझाता है कि वो अनुपमा से इतनी नफरत ना करें क्यूंकी वो एक मां है।

अनुपमा को पैसे लौटाने की ठानेगी आध्या
03 / 07

अनुपमा को पैसे लौटाने की ठानेगी आध्या

अनुपमा की तारीफ़ें प्रेम की जुबान से आध्या गुस्से में लाल-पीली हो जाती है लेकिन वह 10 लाख लौटाने की ठान चुकी है। पैसे लौटा कर आध्या द्वारका जाने की बात करती है।

आध्या के पैर पड़ेगी अनुपमा
04 / 07

आध्या के पैर पड़ेगी अनुपमा

आध्या अपनी नफरत का कारण बताती है ऐसे में अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है कि उसने कभी भी अपनी बच्ची को पुलिस के हवाले करना नहीं चाहा था।

अनुपमा को माफ नहीं करेगी आध्या
05 / 07

अनुपमा को माफ नहीं करेगी आध्या

अनुपमा को माफी माँगता देख एक पल के लिए आध्या का मन पिघल जाता है। हालांकि आध्या अनुपमा को माफी के बदले उसका बचपन लौटाने की मांग करती है।

खलनायक नाम के आदमी से भाग रहा है प्रेम
06 / 07

खलनायक नाम के आदमी से भाग रहा है प्रेम

प्रेम को खलनायक नाम के आदमी का कॉल आता है जो उससे पैसे लौटाने की मांग करता है। ऐसे में प्रेम अपनी मां का नाम सुन चाकू से हाथ काट लेता है।

शाह हाउस के बच्चे बनेंगे एक दूजे के दुश्मन
07 / 07

शाह हाउस के बच्चे बनेंगे एक दूजे के दुश्मन

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि सभी शाह हाउस के बच्चे गुजराती सुपरस्टार मुकाबले में हिस्सा लेंगे। आगे चलकर 10 लाख के लिए सभी बच्चे एक दूजे के दुश्मन बन जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited