Anupamaa 7 MAHA Twist: अनुपमा का इस्तेमाल कर प्रेम को आध्या से छिनेगी माही, बहन की खुशियों पर लगाएगी ग्रहण

Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा कि प्रेम और आध्या शादी में रोमांटिक डांस करेंगे। ऐसे में यह देख अब माही अनुपमा को सच बताने वाली है।

Anupamaa Spoiler 14 December
01 / 07

Anupamaa Spoiler 14 December

आध्या और प्रेम का रोमांस
02 / 07

आध्या और प्रेम का रोमांस

सीरियल अनुपमा के शुरुआत में देखने को मिलेगा की आध्या को गाड़ी में बाल बांधने वाला रब्बर नहीं मिलता है। ऐसे में प्रेम अपनी जैकिट का धागा निकालर आध्या के बाल बांध देता है लेकिन जैसे वो आई लव यू बोलने वाला होता है तभी अडचन आ जाती है।

माही भी देखेगी सपना
03 / 07

माही भी देखेगी सपना

अनु की रसोई में माही काम करते-करते खुली आँख से प्रेम संग रोमांस का सपना देखती है। वहीं दूसरी तरफ आध्या और प्रेम खाने का ऑर्डर लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंच जाते है।

प्रेम और आध्या की शादी
04 / 07

प्रेम और आध्या की शादी

कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम आध्या संग सात जन्मों के वादे कर उसे रिंग पहनता है और दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। हालांकि यह सब एक सपना होता है, रियलिटी में आध्या केटरिंग का सारा काम संभाल रही होती है।

आध्या और प्रेम का रोमांस देख जल जाएगी माही
05 / 07

आध्या और प्रेम का रोमांस देख जल जाएगी माही

शादी के मौके पर प्रेम और आध्या एक दूजे के साथ रोमांटिक डांस करते हैं जिसकी वीडियो माही तक पहुंच जाती है। माही यह सब देख जलन खाने लग जाती है तो वहीं दूसरी तरफ आध्या के मन में प्रेम को लेकारे एक अलग एहसास होता है।

आध्या की फिर के बार जान बचाएगा प्रेम
06 / 07

आध्या की फिर के बार जान बचाएगा प्रेम

शादी के मंडप पर आग लग जाती है जिसे देख आध्या को डिपीं के साथ हुआ हादसा याद आ जाता है। ऐसे में प्रेम आध्या को आग से बचाकर उसे अपने दिल की बात कह देता है।

अनुपमा को सच बताएगी माही
07 / 07

अनुपमा को सच बताएगी माही

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि माही अनुपमा को पाखी के कहने पर सच'बताएगी कि वो प्रेम से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। ऐसे में यह सुन अनुपमा के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited