Anupamaa 7 MAHA Twist: अनुपमा का इस्तेमाल कर प्रेम को आध्या से छीनेगी माही, बहन की खुशियों पर लगाएगी ग्रहण
Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आज देखने को मिलेगा कि प्रेम और आध्या शादी में रोमांटिक डांस करेंगे। ऐसे में यह देख अब माही अनुपमा को सच बताने वाली है।
Anupamaa में आज आएंगे ये 7 महा ट्विस्ट
Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में आध्या और प्रेम के बीच नजदीकियाँ बढ़ती जा रही हैं। अब प्रेम अपने दिल की बात कहकर आध्या को प्रपोज करने वाला है। माही भी अनुपमा को इस्तेमाल कर आध्या से प्रेम को छिन लेगी। प्रेम, आध्या और माही की प्रेम कहानी को अब पाखी बर्बाद करेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज 14 दिसंबर को सीरियल में क्या होने वाला है।
आध्या और प्रेम का रोमांस
सीरियल अनुपमा के शुरुआत में देखने को मिलेगा की आध्या को गाड़ी में बाल बांधने वाला रब्बर नहीं मिलता है। ऐसे में प्रेम अपनी जैकिट का धागा निकालर आध्या के बाल बांध देता है लेकिन जैसे वो आई लव यू बोलने वाला होता है तभी अडचन आ जाती है।
माही भी देखेगी सपना
अनु की रसोई में माही काम करते-करते खुली आँख से प्रेम संग रोमांस का सपना देखती है। वहीं दूसरी तरफ आध्या और प्रेम खाने का ऑर्डर लेकर शादी के वेन्यू पर पहुंच जाते है।
प्रेम और आध्या की शादी
कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम आध्या संग सात जन्मों के वादे कर उसे रिंग पहनता है और दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। हालांकि यह सब एक सपना होता है, रियलिटी में आध्या केटरिंग का सारा काम संभाल रही होती है।
आध्या और प्रेम का रोमांस देख जल जाएगी माही
शादी के मौके पर प्रेम और आध्या एक दूजे के साथ रोमांटिक डांस करते हैं जिसकी वीडियो माही तक पहुंच जाती है। माही यह सब देख जलन खाने लग जाती है तो वहीं दूसरी तरफ आध्या के मन में प्रेम को लेकारे एक अलग एहसास होता है।
आध्या की फिर के बार जान बचाएगा प्रेम
शादी के मंडप पर आग लग जाती है जिसे देख आध्या को डिपीं के साथ हुआ हादसा याद आ जाता है। ऐसे में प्रेम आध्या को आग से बचाकर उसे अपने दिल की बात कह देता है।
अनुपमा को सच बताएगी माही
सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि माही अनुपमा को पाखी के कहने पर सच'बताएगी कि वो प्रेम से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। ऐसे में यह सुन अनुपमा के चेहरे का रंग उड़ जाता है।
नैऋत्य कोण में क्या होना चाहिए और क्या नहीं?
Diploma और Certificate कोर्स में क्या अंतर होता है, जानें क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन
हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां होंगे भारत के सभी मुकाबले
टूट गया सारा रिकॉर्ड, IIT BHU में 1.65 करोड़ का प्लेसमेंट, 1010 छात्रों को मिली जॉब
दुबले पतले शरीर पर मांस चढ़ा देगा ये देसी आटा, बुढ़ापे तक मजबूत रहेंगी हड्डियां और मसल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited