Anupamaa 7 Maha Twist: तिनका-तिनका जोड़ फिर पैसों में खेलेंगे अनुज-अनुपमा, झटके में सड़क पर आएगा शाह परिवार
Anupamaa 7 Maha Twist 14 September, 2024: टीवी सीरियल 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में तो टॉप पर जगह बनाई हुई है, साथ ही ये दर्शकों के दिलों पर भी राज कर रहा है। रुपाली गांगुली के शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा हार्दिक को करारा जवाब देगी। वहीं पारितोष का ड्रामा सातवें आसमान पर चढ़ेगा।
'अनुपमा' में 14 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Anupamaa 7 Maha Twist 14 September, 2024: टीवी के धाकड़ शो 'अनुपमा' ने छोटे पर्दे पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में तो नंबर 1 है ही, साथ ही दर्शकों का भी दिल जीत रहा है। बीते दिन भी सीरियल में देखने को मिला कि अनुज अंकुश से अपनी चीजें वापिस मांगने जाता है। लेकिन अंकुश उसे ठेंगा दिखा देता है। वहीं अनुपमा अनुज का साथ देते हुए कहती है कि हम एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
अंकुश-बरखा को कोर्ट में घसीटेंगे अनुज-अनुपमा
'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुज, बरखा और अंकुश को कोर्ट में घसीटने का फैसला करेगा। वो कहेगा कि मैं भाई-भाभी को छोड़ूंगा नहीं और उन्हें उनके किये की सजा जरूर दूंगा। अनुज का ये अंदाज देख अनुपमा भी खुश होगी।
तिनका-तिनका जोड़ महल खड़ा करेंगे अनुज-अनुपमा
अनुज कहेगा कि सागर से हम कानूनी मसलों में मदद ले सकते हैं। वहीं अनुपमा कहेगी कि हम काम में बाला काका और बापूजी की भी मदद ले सकते हैं। ऐसे अनुपमा और अनुज सबकी मदद लेकर वापिस अपना आशियाना बनाएंगे।
आशा भवन हथियाने आए हार्दिक को जवाब देगी अनुपमा
आशा भवन में गणपति विसर्जन की तैयारी चलेगी। लेकिन तभी वहां पर हार्दिक आ जाएगा और आशा भवन को खाली करने के लिए कहेगा। लेकिन अनुपमा कहेगी कि हम हाउस टैक्स भर देंगे आप चिंता मत कीजिए। अनुपमा का तेवर देख हार्दिक भी हैरान रह जाएगा।
माही को लेकर ड्रामा करेगा पारितोष
सीरियल में दिखाया जाएगा कि माही के गायब होने से पूरा परिवार परेशान होगा। वहीं बा और किंजल भी माही को ढूंढेंगी। लेकिन पारितोष कहेगा कि वो इस घर की बेटी नहीं है और उसे यहां रहना है तो उसकी मां को खर्च देना होगा।
घर छोड़ने की धमकी देंगे शाह परिवार के बच्चे
माही जैसे ही शाह परिवार में कदम रखती है, किंजल उसे गले लगा लेती है। लेकिन तोषू उसे अनुपमा के पास जाने के लिए डांटने लगता है। ऐसे में वो गुस्से में कहती है, "आप गंदे भैय्या हो, मैं इस घर को छोड़कर चली जाऊंगी।" वहीं अंश, ईशानी और परी भी कहती हैं कि माही जाएगी तो हम भी घर छोड़ देंगे।
सड़क पर आएगा पूरा शाह परिवार
'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि जहां आशा भवन में नाच-गाना होगा। वहीं दूसरी ओर पारितोष उनके जश्न में भंग डालने आएगा। लेकिन तभी उसे बिल्डिंग का मालिक मिलेगा जो वनराज की हरकतों के कारण उन्हें तुरंत घर छोड़ने के लिए कहेगा।
अनुपमा की जिंदगी में फिर मचेगा क्लेश
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट की डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो को लेकर अनुमान लग रहा है कि शाह परिवार को अनुपमा अपने आशा भवन में जगह देगी। इसके बाद उनकी जिंदगी में फिर से शाह परिवार के कारण क्लेश मचेगा।
ऐश्वर्या राय का इन हसीनाओं के साथ है 36 का आंकड़ा, शक्ल देखते ही हो जाती हैं गुस्से में लाल
GHKKPM 7 Maha Twist: अनुभव को गले लगाकर I Love You कहेगी सवि, बीवी को पराए मर्द संग देख रजत को लगेगा सदमा
दुर्गा माता का मंदिर, जहां विदेशियों की रहती है भीड़, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
पापा IAS अतहर आमिर की फोटो कॉपी है नन्हा ईहान, क्यूट बेबी बॉय का हुआ फेस रिवील.. फोटो देख दस बार कहेंगे Aww
4 gift rule for Christmas: क्या होता है क्रिसमस का 4 गिफ्ट रूल, तोहफा देने से पहले जरूर जान लें ये नियम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited