Anupamaa 7 Maha Twist: प्रेम को पानी के लिए गंदा खेल खेलेगी माही, राही के साथ होगा ये बड़ा हादसा
Anupamaa 7 Maha Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा में इन दिनों बैक टु बैक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो प्रेम फैसला लेता है कि वह राही को अपने दिल की बात बोल देगा। वहीं माही भी अनुपमा (Anupamaa) को अपने दिल की बात बता देगी। आइए एक नजर आज के एपिसोड पर डालते हैं।
Anupamaa में 15 दिसंबर को आएंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट
Anupamaa 7 Maha Twist: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों अपनी कहानी से फैंस का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से शो कि टीआरपी में ग्रहण लगा हुआ है। अब आज 15 दिसंबर के एपिसोड पर नजर डालें तो एक तरफ प्रेम अपने दिल की बात राही से कहेगा। वहीं दूसरी तरफ माही भी अनुपमा को बता देगी की वह प्रेम से प्यार करती है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की अनुपमा आगे क्या करेगी।
रही से अपने दिल की बात कहेगा प्रेम
'अनुपमा' के आज 15 दिसंबर के एपिसोड में देखने को मिलेगा की प्रेम फैसला लेगा की वह आज ही इसी समय राही को अपने दिल की बात बोल देगा। वह फूलों की एक अंगूठी में बनाता है।
अनुपमा में आज आग में फसेगी राही
'अनुपमा' के आज रात के एपिसोड में राही केटरिंग का काम कर रही होगी। तभी उसके पीछे एक कपड़े में आग लग लाएगी। वह आग को देख बुरी तरह घबरा जाती है और उसको बचपन का वो दर्दनाक दिन याद आने लगता है।
अनुपमा में राही से दिल की बात कहेगा प्रेम
रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा की प्रेम पहले राही को आगे से बचाएगी और बोलते-बोलते उसे अपनी दिल की बात कह देगा। वह उसे अंगूठी पहनाते हुए बोलेगा की 'राही आई लव यू।'
अनुपमा को अपने दिल की बात बताएगी माही
'अनुपमा' में आज दूसरी तरफ माही भी फैसला करती है कि वह अनु माँ को अपने दिल की बात बता देगी। वह अनुपमा के पास जाती है और उसे बताती है कि 'वह प्रेम से बहुत प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है।
माही को प्यार का मतलब समझाएगी अनुपमा
'अनुपमा' का आज रात का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। आज दिखाया जाएगा की 'अनुपमा, राही को प्यार का असली मतलब समझाएगी और उससे वादा भी करेगी की अगर प्रेम भी तुझसे प्यार करता होगा तो मैं तेरी शादी उससे कराऊँगी।
प्रेम की बात सुन राही को लगेगा झटका
'अनुपमा' के आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की प्रेम की बात सुन राही को झटका लगेगा। वह उसे उसकी अंगूठी वापीस दे देगी और वहां से चली जाएगी। वह प्रेम को कोई जवाब नहीं देती है।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited