Anupamaa 7 Maha Twist: सरेआम खुलेगा मोटी बा का कच्चा-चिट्ठा, वसुंधरा और पराग का जुलूस निकालेगी अनुपमा
Anupamaa 7 Maha Twist 19 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि मोटी बा अपना सच कबूल लेती हैं, लेकिन उन्हें जरा भी पछतावा नहीं होता। वहीं अनुपमा राही के सास-ससुर की बैंड बजाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।

19 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Anupamaa 7 Maha Twist 19 March, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों रोजाना ही धमाके हो रहे हैं। शो को टीआरपी में नंबर 1 पर बरकरार रखने के लिए राजन शाही कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिन भी रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया गया कि होली के जश्न के बीच प्रेम और राही को पता चलता है कि मुंबई के इंस्टीट्यूट में उनका एडमिशन कैंसिल हो गया है। इस बात से मोटी बा की हवाइयां उड़ जाती हैं। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

पराग पर शक करेगा प्रेम
रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही एडमिशन लेटर के गायब होने की बात करेंगे। राही कहेगी कि बुरा इस बात का लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया। ऐसे में प्रेम का शक पराग पर जाएगा। लेकिन पराग कहेगा कि तुझे रोकना होता तो मैं वो कॉलेज खरीद लेता, ऐसी ओछी हरकत नहीं करता।

मोटी बा को कसम देकर पूछेगा प्रेम
मोटी बा नजरें चुराने की कोशिश करेंगी, लेकिन अनुपमा उनसे सवाल पूछना बंद नहीं करेगी। इसी बीच प्रेम उनका हाथ लेकर अपने सिर पर रखेगा और कहेगा कि आपको सच बोलना होगा, वरना आप मेरा मरा हुआ मुंह देखेंगी।

मोटी बा कबूलेंगी अपना सच
प्रेम की बातें सुनने के बाद मोटी बा अपनी करतूत कबूल करेंगी। वो कहेंगी कि हमें लेटर मिला था, लेकिन हमने उसे जला दिया। इस बात से प्रेम और राही का दिल टूट जाता है। प्रेम कहता है कि इस घर में मैं सिर्फ राही के लिए आया था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यहां हमारे साथ ऐसा होगा।

प्रेम को सास का गुलाम बताएंगी मोटी बा
मोटी बा को अपनी करतूत पर जरा भी पछतावा नहीं होगा। उल्टा वो प्रेम से कहेंगी कि तू जोरू का गुलाम बनने के साथ-साथ सास का भी गुलाम बन गया है। तुझे शाह परिवार के आगे कुछ नजर नहीं आता। तेरे पिता का इतना बड़ा बिजनेस है, तू वो क्यों नहीं संभालता।

मोटी बा को पाठ पढ़ाएगी अनुपमा
मोटी बा राही से कहेंगी कि अगर तुम्हें आगे बढ़ना है तो अपने घर में बढ़ो। आज पत्नी हो, कल मां बनोगी, परिवार संभालो। एक औरत को यही सब शोभा देता है, बाहर जाना नहीं। मोटी बा की इस बात से अनुपमा भड़क जाएगी और उन्हें पाठ पढ़ाना शुरू कर देंगी। वो कहेगी कि आप अगर इन्हें मुंबई नहीं जाने देना चाहती थीं तो पहले ही मना कर देतीं। पहले आपने हामी क्यों भरी। और अगर औरत को पैसे का घमंड आ जाता है तो मेरी राही ने हमेशा से पैसे देखे हैं।

बा की करतूतों का भी खुलेगा चिट्ठा
अनुपमा की बातें सुनकर बा बोल पड़ेंगी कि औरत वहां काम करे, जहां जरूरत है। लेकिन यहां तो कोई जरूरत नहीं है। इसपर अनुपमा बा को जवाब देगी कि आप वसुंधरा जी का साथ इसलिए दे रही हैं, क्योंकि सालों पहले आपने भी मेरे साथ यही किया था। मेरी बेटी को भले ही मेरे जैसा ससुराल मिला है, लेकिन मैं अपनी बेटी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। मैं उसे दूसरी अनुपमा नहीं बनने दूंगी।

पराग का मुंह बंद कराएगी अनुपमा
'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में अनुपमा की बातों पर पराग चिल्ला पड़ेगा और कहेगा कि आप अपना ज्ञान अपने पास रखें। मेरी बा जो कहती हैं सही कहती हैं और इनका हर फैसला हमारे हित में होता है। इसलिए हम इनके फैसे पर सवाल नहीं उठाते। इसपर अनुपमा जवाब देगी कि सवाल उठाते नहीं हैं या सवाल उठा नहीं पाते? वसुंधरा जी के फैसले से बेटे तो सारे खुश होंगे, लेकिन क्या बहुएं खुश हैं?

मुगलों की पसंदीदा ये खास चीज है श्वेता तिवारी की जवानी का राज, ऐसे बनाया है 44 में 24 वाला फिगर

Throwback: धर्मेंद्र ने जब ईशा देओल को ट्यूबवेल में दे दिया था धक्का, डर के कारण 11 साल की लड़की ने उठाया था ये कदम

यूट्यूब से पढ़ाई कर UPSC पर साधा निशाना, वेटनरी ऑफिसर से IAS बन पाया मुकाम

लाल मिर्ची जैसी तीखी हैं इन बॉलीवुड हसीनाओं की सास, बहू को आंखें दिखाकर एक ही झटके में कर देती हैं बोलती बंद

ईश्वर की विशेष कृपा पाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का भी है यही शुभ अंक

Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai: पूजा हेगड़े संग ऋषिकेश में इश्क लड़ाएंगे वरुण धवन, पापा डेविड धवन संभालेंगे डायरेक्टर की गद्दी

आइटम नंबर पर अब अश्लील डांस स्टेप्स नहीं करवा पाएंगे फिल्ममेकर्स, तेलंगाना महिला आयोग ने उठाया बड़ा कदम

Shitala Mata Ke Bhajan: शीतला सप्तमी और अष्टमी पर सुनें माता शीतला के ये सदाबहार भजन

Dulhan Dance: पंजाबी गाने पर दुल्हन ने किया ऐसा डांस, देख दूल्हा भी रह गया हैरान

Khatron Ke Khiladi 15 में कदम रखने के लिए तैयार है 'अनुपमा' का लाडला, रोहित शेट्टी का टॉर्चर झेल कमाएगा पैसे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited