होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Anupamaa 7 Maha Twist: सरेआम खुलेगा मोटी बा का कच्चा-चिट्ठा, वसुंधरा और पराग का जुलूस निकालेगी अनुपमा

Anupamaa 7 Maha Twist 19 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि मोटी बा अपना सच कबूल लेती हैं, लेकिन उन्हें जरा भी पछतावा नहीं होता। वहीं अनुपमा राही के सास-ससुर की बैंड बजाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।

19 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें 19 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Share

19 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Anupamaa 7 Maha Twist 19 March, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों रोजाना ही धमाके हो रहे हैं। शो को टीआरपी में नंबर 1 पर बरकरार रखने के लिए राजन शाही कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिन भी रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया गया कि होली के जश्न के बीच प्रेम और राही को पता चलता है कि मुंबई के इंस्टीट्यूट में उनका एडमिशन कैंसिल हो गया है। इस बात से मोटी बा की हवाइयां उड़ जाती हैं। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।

पराग पर शक करेगा प्रेम पराग पर शक करेगा प्रेम
02 / 08
Share

पराग पर शक करेगा प्रेम

रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही एडमिशन लेटर के गायब होने की बात करेंगे। राही कहेगी कि बुरा इस बात का लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया। ऐसे में प्रेम का शक पराग पर जाएगा। लेकिन पराग कहेगा कि तुझे रोकना होता तो मैं वो कॉलेज खरीद लेता, ऐसी ओछी हरकत नहीं करता।

03 / 08
Share

मोटी बा को कसम देकर पूछेगा प्रेम

मोटी बा नजरें चुराने की कोशिश करेंगी, लेकिन अनुपमा उनसे सवाल पूछना बंद नहीं करेगी। इसी बीच प्रेम उनका हाथ लेकर अपने सिर पर रखेगा और कहेगा कि आपको सच बोलना होगा, वरना आप मेरा मरा हुआ मुंह देखेंगी।

04 / 08
Share

मोटी बा कबूलेंगी अपना सच

प्रेम की बातें सुनने के बाद मोटी बा अपनी करतूत कबूल करेंगी। वो कहेंगी कि हमें लेटर मिला था, लेकिन हमने उसे जला दिया। इस बात से प्रेम और राही का दिल टूट जाता है। प्रेम कहता है कि इस घर में मैं सिर्फ राही के लिए आया था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यहां हमारे साथ ऐसा होगा।

05 / 08
Share

प्रेम को सास का गुलाम बताएंगी मोटी बा

मोटी बा को अपनी करतूत पर जरा भी पछतावा नहीं होगा। उल्टा वो प्रेम से कहेंगी कि तू जोरू का गुलाम बनने के साथ-साथ सास का भी गुलाम बन गया है। तुझे शाह परिवार के आगे कुछ नजर नहीं आता। तेरे पिता का इतना बड़ा बिजनेस है, तू वो क्यों नहीं संभालता।

06 / 08
Share

मोटी बा को पाठ पढ़ाएगी अनुपमा

मोटी बा राही से कहेंगी कि अगर तुम्हें आगे बढ़ना है तो अपने घर में बढ़ो। आज पत्नी हो, कल मां बनोगी, परिवार संभालो। एक औरत को यही सब शोभा देता है, बाहर जाना नहीं। मोटी बा की इस बात से अनुपमा भड़क जाएगी और उन्हें पाठ पढ़ाना शुरू कर देंगी। वो कहेगी कि आप अगर इन्हें मुंबई नहीं जाने देना चाहती थीं तो पहले ही मना कर देतीं। पहले आपने हामी क्यों भरी। और अगर औरत को पैसे का घमंड आ जाता है तो मेरी राही ने हमेशा से पैसे देखे हैं।

07 / 08
Share

बा की करतूतों का भी खुलेगा चिट्ठा

अनुपमा की बातें सुनकर बा बोल पड़ेंगी कि औरत वहां काम करे, जहां जरूरत है। लेकिन यहां तो कोई जरूरत नहीं है। इसपर अनुपमा बा को जवाब देगी कि आप वसुंधरा जी का साथ इसलिए दे रही हैं, क्योंकि सालों पहले आपने भी मेरे साथ यही किया था। मेरी बेटी को भले ही मेरे जैसा ससुराल मिला है, लेकिन मैं अपनी बेटी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। मैं उसे दूसरी अनुपमा नहीं बनने दूंगी।

08 / 08
Share

पराग का मुंह बंद कराएगी अनुपमा

'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में अनुपमा की बातों पर पराग चिल्ला पड़ेगा और कहेगा कि आप अपना ज्ञान अपने पास रखें। मेरी बा जो कहती हैं सही कहती हैं और इनका हर फैसला हमारे हित में होता है। इसलिए हम इनके फैसे पर सवाल नहीं उठाते। इसपर अनुपमा जवाब देगी कि सवाल उठाते नहीं हैं या सवाल उठा नहीं पाते? वसुंधरा जी के फैसले से बेटे तो सारे खुश होंगे, लेकिन क्या बहुएं खुश हैं?