Anupamaa 7 Maha Twist: अंकुश-बरखा की इज्जत नीलाम करने पहुंचीं अनुपमा, अनुज पर हाथ उठाएगा वनराज

Anupamaa 7 Maha Twist 2 August: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अंकुश और बरखा के घर पहुंच जाएगी, जहां पार्टी चल रही होगी। वहीं वनराज हदें पार करेगा।

अनुपमा में 2 अगस्त को आएंगे ये सात महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 2 अगस्त को आएंगे ये सात महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 2 August: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' को टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 बनाने के लिए मेकर्स ने सारे हथकंडे अपना लिये हैं। यहां तक कि वे कई टीवी स्टार्स को वापिस भी ले आए हैं, जिनसे इसकी टीआरपी रेटिंग दोगुनी हो सके। वहीं आज के 'अनुपमा' के एपिसोड में कई ऐसे ट्विस्ट निकलकर सामने आने वाले हैं जो इसकी टीआरपी को सातवें आसमान पर पहुंचा देंगे। जहां अनुपमा अंकुश और बरखा के घर पहुंच जाएगी। वहीं वनराज अनुज पर हाथ उठाएगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन ट्विस्ट पर-और पढ़ें

अनुज की इस बात से अनुपमा को मिलेगी राहत
02 / 08

अनुज की इस बात से अनुपमा को मिलेगी राहत

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि मंदिर के पुजारी अनुज का पर्स अनुपमा को सौंपते हैं, जिसमें अनुपमा को अपनी तस्वीर दिखाई देती है। इस बात से अनुपमा के दिल को ठंडक पहुंचती है। उसके मन में चीजें ठीक करने की आशा जगती है।​

अंकुश बरखा के घर पहुंचेगी अनुपमा
03 / 08

अंकुश बरखा के घर पहुंचेगी अनुपमा

​अनुपमा अपने हाथ में पता लेकर अंकुश और बरखा का घर ढूंढने निकल जाती है। उसे रास्ते में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि वह घर ढूंढ भी नहीं पाती। लेकिन अंत में वह भगवान का नाम लेकर दोबारा निकल पड़ती है।​

अनुपमा को देख भौचक्के होंगे अंकुश-बरखा
04 / 08

अनुपमा को देख भौचक्के होंगे अंकुश-बरखा

​अनुपमा लाख मशक्कतों के बाद अंकुश और बरखा के घर पहुंचती है, जहां पार्टी चल रही होती है। बार-बार बेल बजाने के बाद अनुपमा अपने आप ही घर में चली जाती है। वहां अनुपमा को देख अंकुश और बरखा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।​

अनुपमा के सिर से छत छीनेगा वनराज
05 / 08

अनुपमा के सिर से छत छीनेगा वनराज

​अनुपमा के आशा भवन को जड़ से मिटाने के लिए वनराज साजिश रचता है। वो प्रॉपर्टी के मालिक से डील करता है कि जल्द से जल्द आशा भवन को वहां से हटाया जाए। अनुपमा के लिए मन में भरी नफरत के कारण वनराज ये कदम उठाता है।​

आध्या समझ पाखी की बेटी को गले लगाएगा अनुज
06 / 08

आध्या समझ पाखी की बेटी को गले लगाएगा अनुज

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पाखी की बेटी माही संग खेल रही होगी, जिसे अनुज आध्या समझकर गले लगा लेगा। ऐसे में पाखी की बेटी चिल्लाने लगेगी, जिससे सारे मोहल्ले वाले इकट्ठे हो जाएंगे।​

अनुज पर हाथ उठाएगा वनराज
07 / 08

अनुज पर हाथ उठाएगा वनराज

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुज को ईशानी के पास देख वनराज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा। वो अनुज को पहले धक्का देगा और बाद में उसपर हाथ भी उठाएगा। वहीं बा भी अनुज को बुरा-भला कहेंगी।​

बेटी की मौत के लिए अनुपमा को जिम्मेदार मानेगा अनुज
08 / 08

बेटी की मौत के लिए अनुपमा को जिम्मेदार मानेगा अनुज

​अनुज अपनी बेटी की याद में तड़पेगा। वो आध्या को याद करते हुए बोलेगा कि मेरी बेटी इस दुनिया से चली गई। यहां तक कि वो सबके सामने आध्या की मौत का जिम्मेदार अनुपमा को बताएगा, जिससे अनुपमा का दिल टूट जाएगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited