Anupamaa 7 MAHA Twist: हथकड़ियों से बंधेंगे अनुपमा की बेटी के हाथ, पुलिस के आगे आत्महत्या करेगी आध्या

​Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। जल्द ही कहानी में एक बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा जिसमें अनुपमा और आध्या की जिंदगी बदलने वाली है।

01 / 07
Share

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

02 / 07
Share

माही के गुणगान गाएगी अनुपमा

झगड़ा होने के बाद अनुपमा सभी के आगे माही का गुणगान करती है। वो हर किसी को माही की अच्छाई का आईना दिखाती हैं जिसे सुन आध्या मन ही मन जलने लगती है।

03 / 07
Share

अनुपमा पर को धर्मसंकट में डालेगी आध्या

माही के बारें में अनुपमा को अच्छा कहता देख आध्या उसे खरी खोटी सुनाती है। इस दौरान वह अपनी मां को धर्म संकट में डालते हुए माही और आध्या के बीच चुनने को कहती है। ऐसे में अनुपमा आध्या के बजाए माही को चुनती है।

04 / 07
Share

प्रेम का साथ मांगेंगी आध्या

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की प्रेम मधुर बांसुरी बजाकर माही को अपने करीब खींच लेता है। ऐसे में दुख से भरी हुई आध्या प्रेम से उसका साथ मांगेगी और अब दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता जल्द प्यार में बदलने वाला है।

05 / 07
Share

माही को लगेगा झटका

प्रेम और आध्या को एक दूजे के करीब देख माही को झटका लगता है। वहीं दूसरी तरह शाह हाउस में आधी रात को अंश का जन्मदिन मनाया जाता है, हर कोई उसे बधाई देता है।

06 / 07
Share

माही को बचाएगा प्रेम

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिला की अंश अपने जन्मदिन पर कुछ दोस्तों को घर पे बुलाता है जो माही संग बतमीजी करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में माही को बचाने प्रेम अंश के दोस्तों की खूब पिटाई करेगा।

07 / 07
Share

आत्महत्या करने की कोशिश करेगी आध्या

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस आढ्य को अरेस्ट करेगी। पुलिस से बचने के लिए आध्या अनुपमा के आगे आत्महत्या करने की कोशिश तक करेगी।