Anupamaa 7 Maha Twist: प्रेम के सामने प्यार कबूलेगी आध्या, दो बेटियों की आशिकी के बीच पिसेगी अनुपमा

Anupamaa 7 Maha Twist 20 December, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जल्द ही रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि आध्या को अपने प्यार का एहसास हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर माही प्रेम को आते ही गले लगा लेगी।

अनुपमा में 20 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 20 दिसंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 20 December, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन टीआरपी क्वीन रहने वाली अनुपमा लुढ़ककर तीसरे नंबर पर आ गई है। ऐसे में मेकर्स ने भी ठान लिया है कि वह 'अनुपमा' को जोरदार बनाकर रहेंगे। आज भी अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आध्या को प्रेम के लिए प्यार का एहसास होगा। वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपनी दोनों बेटियों के प्यार में पिसेगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'अनुपमा' में आने वाले इन महाट्विस्ट पर-और पढ़ें

प्रेम के इंतजार में तड़पेंगी माही और राही
02 / 08

प्रेम के इंतजार में तड़पेंगी माही और राही

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि माही और आध्या प्रेम के इंतजार में तड़पेंगे। दूसरी ओर अनुपमा भी कहेगी कि प्रेम होता तो सारा काम आसानी से संभाल लेता। ऐसे में आध्या प्रेम को वापिस लाने का फैसला करेगी।

आध्या को होगा प्यार का एहसास
03 / 08

आध्या को होगा प्यार का एहसास

आध्या पार्क में जाएगी, जहां वो प्रेम के बारे में सोचेगी। वो खुली आंखों से सपना देखेगी कि वो और प्रेम साथ में पार्क में डांस और मस्ती कर रहे हैं। तभी आध्या को प्रेम संग बिताया वक्त याद आएगा और उसे एहसास होगा कि कहीं न कहीं वो भी प्रेम को प्यार करने लगी है।

अनुपमा के पास वापिस लौटेगा प्रेम
04 / 08

अनुपमा के पास वापिस लौटेगा प्रेम

दूसरी तरफ प्रेम को एहसास होगा कि उसने अनुपमा को बीच राह में छोड़कर गलती की। प्रेम कहेगा कि मैं अनु मैम का सारथी हूं और मैंने उन्हें यूं बीच में कैसे छोड़ दिया। ऐसे में प्रेम अपनी गाड़ी कृष्णाकुंज की ओर घुमा लेगा।

प्रेम को देख गले लगाएगी माही
05 / 08

प्रेम को देख गले लगाएगी माही

अनुपमा और माही साथ बैठे होंगे। माही बार-बार अनुपमा से प्रेम को वापिस लाने के लिए कहेगी और अनुपमा भी कहेगी कि प्रेम होता तो काम आसान होता। तभी वहां पर प्रेम की एंट्री होगी और माही उसे देखकर गले लगा लेगी। लेकिन प्रेम माही को खुद से दूर कर देगा, जिसे अनुपमा भांप लेगी।

प्रेम की वापसी पर खुशी से झूम उठेगी आध्या
06 / 08

प्रेम की वापसी पर खुशी से झूम उठेगी आध्या

आध्या जैसे ही पार्क से लौटेगी, उसे प्रेम की गाड़ी नजर आएगी। इसे देखते ही आध्या की खुशी सातवें आसमान पर होगी। वो कहेगी कि चाहे प्रेम मेरे वॉयस नोट की वजह से आया हो या फिर मम्मी की वजह से, ये अच्छा हुआ कि वो वापिस आ गया।

चैन की नींद ले रहे प्रेम से दिल की बात कहेगी आध्या
07 / 08

चैन की नींद ले रहे प्रेम से दिल की बात कहेगी आध्या

आध्या प्रेम से मिलने के लिए अंदर जाएगी, लेकिन वो वहां प्रेम को गहरी नींद में सोते हुए देखेगी। आध्या उसके पास जाकर धीरे से 'लव यू टू' कहेगी। वो कहेगी कि आने वाली सुबह मेरे और तुम्हारे लिए बेहद खास होगी, क्योंकि मैं भी तुमसे अपने प्यार का इजहार कर दूंगी।

अपने और प्रेम की शादी के सपने देखेगी माही
08 / 08

अपने और प्रेम की शादी के सपने देखेगी माही

'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि माही अनुपमा से कहेगी कि बस अनुड़ी आप प्रेम से मेरे शादी की बात कर लीजिए। एक बार हमारी शादी तय हो गई तो प्रेम दोबारा कहीं भी नहीं जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited