Anupamaa 7 Maha Twist: दूसरी काव्या बन राही का सुहाग छीनेगी माही, जान हथेली पर रख कैदियों को डांस सिखाएगी अनुपमा
Anupamaa 7 Maha Twist 21 March, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि माही प्रेम पर डोरे डालने की कोशिश करती है। दूसरी तरफ वसुंधरा अनुपमा को सारी चीजों का जिम्मेदार ठहराती है, जिसपर बापूजी उसका साथ देते हैं।

'अनुपमा' में 21 मार्च को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Anupamaa 7 Maha Twist 21 March, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया स्टारर 'अनुपमा' टीआरपी में भी नंबर 1 पर बना हुआ है। आए दिन शो में ऐसे-ऐसे दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं जिन्होंने दर्शकों को इससे बखूबी बांधा हुआ है। बीते दिन भी 'अनुपमा' में दिखाया गया कि राही और प्रेम घर छोड़ने का फैसला करते हैं, इसपर पराग और मोटी बा अनुपमा को जिम्मेदार ठहराते हैं। लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते।

राही और प्रेम को रोमांस में चूर देख कुढ़ेगी माही
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि राही मोटी बा की बातें सोचते हुए कॉफी बनाएगी। लेकिन तभी वहां पर प्रेम आ जाएगा और उसका दर्द बांटने की कोशिश करेगा। प्रेम राही को किस करेगा और दोनों एक-दूजे को गले लगा लेंगे। लेकिन ये सब माही देख लेगी और बुरी तरह कुढ़ जाएगी।

अनुपमा को आएगा राघव का बुरा सपना
शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को सपना आएगा कि राघव उसके सामने गिड़गिड़ा रहा है कि उसने किसी का खून नहीं किया है, वो निर्दोष है। राघव का गिड़गिड़ाना देख अनुपमा चौंककर उठ जाती है।

पराग के दिमाग में जहर घोलने की कोशिश करेगा गौतम
पराग को अकेला देखकर गौतम उसके दिमाग में जहर घोलने की कोशिश करेगा। वो कहेगा कि प्रेम इस घर का बेटा है और उसे पूरा कोठारी एंपायर अकेले ही तो संभालना पड़ेगा। मैं खुद जाऊंगा उन्हें मनाने के लिए। लेकिन पराग उसे ऐसा करने से मना कर देगा और बोलेगा कि आप दामाद हैं, उन दोनों मां-बेटी ने आप पर बहुत आरोप लगाए हैं।

प्रार्थना के साथ बदतमीजी करेगा गौतम
शो में दिखाया जाएगा कि गौतम की हरकतें देखकर प्रार्थना उसे रोकने की कोशिश करेगी और कहेगी कि तुम कम से कम मेरे परिवार को तो बख्श दो। तुमसे घटिया इंसान मैंने नहीं देखा, अगर तुम नहीं रुके तो मैं तुम्हारा सच पापा को बता दूंगी। गौतम बातें सुनकर प्रार्थना के चेहरे पर दूध फेंक देता है और कहता है कि सच बताने से पहले कटोरे लेते आना, तुम्हारे परिवार के भीख मांगने के काम आएंगे।

कैदियों को डांस सिखाने का फैसला करेगी अनुपमा
अनुपमा को जेल से फोन आएगा और उसे कैदियों को डांस सिखाने का ऑफर मिलेगा। लेकिन ये ऑफर सुनकर अनुपमा को राघव याद आ जाएगा, जिससे वो सहम जाएगी। लेकिन घर में राही से लेकर बापूजी और बाकी सब उसे कैदियों को डांस सिखाने के लिए प्रेरित करेंगे। यहां तक कि राही भी उसके साथ जाने का फैसला करेगी।

प्रेम के मुंह से राही का नाम सुन भड़केगी माही
शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम किचन में काम कर रहा होगा, लेकिन तभी वहां पर माही आ जाएगी। माही प्रेम से पूछेगी कि अगर आपको कुछ खाना है तो मैं बना देती हूं। इसपर प्रेम जवाब देगा कि तुम राही के लिए हलवा बना दो, शायद कुछ मीठा खाकर उसका मूड ठीक हो जाए। वो बेचारी कल से ही परेशान है। प्रेम राही के बारे में बात कर ही रहा होगा कि माही उसका मुंह बंद कराने के लिए उसे कुछ खिला देगी।

प्रेम पर डोरे डालेगी माही
'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम किचन से जाने लगेगा, लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाएगा। ऐसे में माही उसे बचाकर उसे गले लगा लेगी। ये सब परी देख लेगी और उसे ताना मारते हुए कहेगी, "हलवा बना रही है तो वही बना, ख्याली पुलाव मत बना। दुनिया की सबसे खराब डिश होती है।"

मुंबई इंडियंस ने IPL में ये क्या किया, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई नहीं तोड़ पाएगा

बालों से जान सकते हैं अपनी सेहत का हाल, शरीर में इन समस्याओं का देते हैं संकेत, न करें नजरअंदाज

शादीशुदा मिथुन पर मक्खन की तरह पिंघल गई थी श्रीदेवी की नियत, पहली पत्नी ने दी ऐसी धमकी की अक्ल आ गई थी ठिकाने

पूरी तरह से नहीं किया गया है एक्सप्लोर, आप ही कर आएं इन 5 अनोखे देशों की यात्रा

बॉलीवुड की ये हसीनाएं लगती हैं एक दूसरे की फोटो कॉपी, कपड़ों से लेकर बोल-चाल का तरीका भी सेम, तीसरी फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर

Gold Rate: भारत में क्यों गिरे सोने के भाव? जानिए प्रमुख कारण

अस्पतालों में मरीज और सड़कों पर घर लौटते लोगों की भीड़...जब कोरोना ने बरपाया था कहर, पूरा देश हो गया था ठप

Amazon Referral Fees: अमेजन का बड़ा दाव, 1.2 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट पर नहीं लेगा रेफरल फीस

Tum Se Tum Tak: 27 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे शरद केलकर, प्रोमो देखते ही फैंस ने लगाई एक्टर की क्लास

दिल्ली के RK Puram में दो दिन नहीं आएगा पानी, टैंकर मंगवाने के लिए ये है टोल फ्री नंबर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited