​Anupamaa 7 MAHA Twist: जीते जी अनुपमा का श्राद्ध करेगी आध्या, मां-बेटी को अब एक करेगा प्रेम

Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों लीप के बाद की कहानी जनता को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। आज 21 अक्टूबर को सीरियल में क्या नजर आने वाला है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Anupamaa में आज आएंगे 21 अक्टूबर को ये 7 महा ट्विस्ट
01 / 07

Anupamaa में आज आएंगे 21 अक्टूबर को ये 7 महा ट्विस्ट

Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। 15 साल के बाद आखिरकार आध्या और अनुपमा का आमना सामना होने वाला है। सिर्फ यही नहीं दोनों के बीच की खटास भी अब एक नया मोड़ लेने वाली है। आज 2 अक्टूबर को क्या 7 नए मोड़ आएंगे जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में। और पढ़ें

बेटी परी को जलील करेगी किंजल
02 / 07

बेटी परी को जलील करेगी किंजल

सीरियल अनुपमा के शुरुआत में देखने को मिलेगा कि किंजल अपनी ही बेटी परी के मोटापे पर उसे बेजजत करेगी। ऐसे में यह देख तोषू अपनी पत्नी पर भड़क जाता है।

आध्या की याद में रोएगी अनुपमा
03 / 07

आध्या की याद में रोएगी अनुपमा

अनुपमा अनाथ आश्रम पहुंच जाती है जिसमें आध्या के हाथों के निशान छपे होते हैं। उन छाप को देख अनुपमा आध्या की याद में खूब आँसू बहाती है।

आध्या करेगी अनुपमा का श्राद्ध
04 / 07

आध्या करेगी अनुपमा का श्राद्ध

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि आध्या नफरत में अनुपमा का श्राद्ध कर देगी। साथ ही वो अनुपमा को धक्का मार उसे दूर कर देगी।

आध्या के पैर पड़ेगी अनुपमा
05 / 07

आध्या के पैर पड़ेगी अनुपमा

आध्या को देख अनुपमा उसे घर चलने के लिए जोर देगी। सिर्फ यही नहीं वह यह भी बताएगी की वो उसे जेल नहीं भेजने वाली थी यह उसकी गलतफहमी है।

आध्या रखेगी अनुपमा के आगे शर्त
06 / 07

आध्या रखेगी अनुपमा के आगे शर्त

आध्या पहले तो अनुपमा के साथ जाने से मना कर देगी लेकिन इस बीच उसे अपने अनाथ आश्रम कि याद आ जाएगी। रिपोर्ट्स कि मानें तो अनुपमा अपने बंद होते हुए अनाथ आश्रम के लिए मदत मांगेगी।

प्रेम लाएगा माँ-बेटी को पास
07 / 07

प्रेम लाएगा माँ-बेटी को पास

प्रेम को यह पता चल जाता है की राही ही अनुपमा की बेटी है जिसे वो सालों से ढूंढ रही है। ऐसे में वो फैसला करता है कि दोनों के बीच दूरियां मिटाकर उसे पास लाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited