Anupamaa 7 Maha Twist: बिगड़ैल औलाद पाखी-तोषू को औकात दिखाएगी अनुपमा, ममता भूल होटल में धुलवाएगी बर्तन

Anupamaa 7 Maha Twist 21 September 2024: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और एक्टर गौरव खन्ना का 'अनुपमा' टीआरपी में तूफान मचा रहा है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा रोमांस में चूर होते हैं। वहीं दूसरी ओर पाखी और तोषू अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाते हैं, लेकिन वो उनकी मदद नहीं करती।

01 / 08
Share

'अनुपमा' में 21 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 21 September 2024: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और एक्टर गौरव खन्ना का 'अनुपमा' छोटे पर्दे का सबसे हिट शो है। साल 2020 से ही 'अनुपमा' टीआरपी की दुनिया में छाया हुआ है और नंबर 1 पर भी बना हुआ है। आए दिन अनुपमा में ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं जो इसकी टीआरपी को दोगुना करने का काम करेंगे। बीते दिन भी 'अनुपमा' में दिखाया गया कि डिंपल नंदिता को तमाचा जड़ती है और उसपर घिनौना इल्जाम लगाती है। लेकिन अनुपमा भी डिंपल को थप्पड़ मारने से पीछे नहीं हटती। हालांकि 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

02 / 08
Share

डिंपल को ताना मारेगी अनुपमा

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि जहां पूरा घर काम में लगा होगा तो वहीं डिंपल अकड़ में इधर-उधर घूमेगी। अनुपमा डिंपल को ताना-मारते हुए बापूजी से कहेगी कि अगर कोई तीन-पांच करे तो उसका कान पकड़कर उसे सीधा बाहर कर दें।​

03 / 08
Share

पुराने दिनों को याद करेंगे अनुपमा-अनुज

​अनुपमा और अनुज होटल में सामान देने के लिए जाएंगे। लेकिन वो पूरा सामान जहां ऑटो रिक्शा में रख देंगे तो वहीं खुद बाइक पर जाएंगे। इस दौरान दोनों अपने पुराने रोमांटिक दिनों को याद करेंगे। साथ ही गोलगप्पे का भी लुत्फ उठाएंगे।​

04 / 08
Share

डिंपल को अक्ल देंगी बा

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि डिंपल बा से जामनगर जाने के लिए कहेगी, लेकिन बा ऐसा करने से साफ मना कर देंगी। बा, डिंपल से कहेंगी कि तेरा पति जहां है वहीं रह। वहीं जब डिंपल बा को मतलबी कहेगी तो उसे जवाब मिलेगा कि आत्मसम्मान और अकड़ में फर्क होता है। तुझे जाना है तो जा अपना इंतजाम कर ले।​

05 / 08
Share

पैसों के चक्कर में फंसेंगे पाखी और तोषू

​पाखी और तोषू वनराज के क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल देने की कोशिश करेंगे। लेकिन कार्ड बिल्कुल भी काम नहीं करेगा। पाखी और तोषू मैनेजर की नजर से बचकर भागने की कोशिश करेंगे, लेकिन तभी उनका पैर फंस जाएगा और दोनों पकड़े जाएंगे।​

06 / 08
Share

भागने के चक्कर में फंसेंगे पाखी और तोषू​

​पाखी और तोषू अनुपमा के कदमों में गिरेंगे। दोनों अनुपमा की वजह से पकड़े जाएंगे। ये जानकर दोनों का पारा तो पहले चढ़ जाएगा, लेकिन बाद में वो अनुपमा और अनुज के सामने ही मदद के लिए गिड़गिड़ाएंगे। लेकिन अंत में उन्हें पैसे न देने के चक्कर में बर्तन मांजने पड़ेंगे।​

07 / 08
Share

बच्चों को औकात दिखाएगी अनुपमा​

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पाखी और पारितोष के मगरमच्छ के आंसू के आगे अनुपमा और अनुज बिल्कुल नहीं पिघलेंगे। पाखी अनुपमा को कहेगी कि कैसी मां हैं आप। वहीं अनुपमा जवाब देगी कि तुम लोग मुझसे अपना रिश्ता पहले ही तोड़ चुके हो। लेकिन मैं जरूर कह सकती हूं कि कैसी औलाद हो तुम लो।​

08 / 08
Share

मीनू और सागर की आशिकी का फूटेगा भंडा

​'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को आईलवयू कहकर गले लगाएगा। लेकिन तभी उसकी नजर मीनू और सागर पर पड़ेगी, जो एक-दूजे को गले लगा रहे होंगे।​