Anupamaa 7 Maha Twist: सागर-मीनू का नैन-मटक्का खड़ा करेगा तमाशा, अनुज के शादी के प्रपोजल पर लात मारेगी अनुपमा

Anupamaa 7 Maha Twist 24 September, 2024: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनुपमा में जल्द ही दिखाया जाएगा कि सागर और मीनू पारितोष को चोरी करते हुए पकड़ लेते हैं। लेकिन तोषू उन्हीं लोगों पर उल्टा इल्जाम लगा देता है। वहीं शाह परिवार फिर से अनुपमा को दोष देने लगता है।

अनुपमा में आएंगे 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में आएंगे 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 24 September, 2024: रुपाली गांगुली के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने टीवी पर समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनुपमा में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं जिसने इसकी कहानी को दिलचस्प बना दिया है। बीते दिन भी 'अनुपमा' में देखने को मिला कि पाखी और तोषू को आशा भवन में काम करना पड़ता है। वहीं तोषू अनुपमा को पैसे रखते हुए देख लेता है, जिसे वो चुराने का फैसला करता है। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर नहीं खत्म होते हैं।और पढ़ें

अनुपमा की मेहनत की कमाई चुराएगा पारितोष
02 / 08

अनुपमा की मेहनत की कमाई चुराएगा पारितोष

​'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि पारितोष पाखी के साथ मिलकर अनुपमा के कमाए हुए पैसे चुराने का फैसला करेगा। पाखी पहले उसे मना करेगी, लेकिन पारितोष उसे सपने दिखाकर चुप करा देगा। वो उसकी तिजोरी से गहने भी निकालने की कोशिश करेगा।​

सागर और मीनू की खुलेगी पोल
03 / 08

सागर और मीनू की खुलेगी पोल

​पारितोष को चोरी करते हुए सागर और मीनू देख लेंगे। दोनों चिल्ला-चिल्लाकर अनुपमा को बुलाएंगे, लेकिन पारितोष दोनों का खेल ही बिगाड़ देगा। वो न केवल सागर पर चोरी का इल्जाम लगाएगा, बल्कि बोलेगा कि ये मीनू को लेकर भागने वाला था।​

परिवार में फिर बनेगा तमाशा
04 / 08

परिवार में फिर बनेगा तमाशा

​पारितोष, मीनू और सागर को फंसाने के लिए उनका वीडियो दिखा देगा, जिसमें दोनों एक-दूजे के गले लग रहे हैं। इस बात से डॉली और शाह परिवार के बाकी लोग तमाशा बनाना शुरू कर देंगे। वहीं अनुपमा भी सागर और मीनू से कहेगी कि उन्होंने ये चीज पहले क्यों नहीं बताई।​

अनुपमा पर उठेगी उंगलियां
05 / 08

अनुपमा पर उठेगी उंगलियां

​सागर और मीनू पैर पकड़कर अनुपमा से माफी मांगेंगे। लेकिन दूसरी ओर अनुपमा पर ही उंगलियां उठनी शुरू हो जाएंगी। पाखी और तोषू कहेंगे कि हमने थोड़ा अकड़ दिखाई तो मम्मी ने हमें बाहर कर दिया। वहीं डिंपल भी कहेगी कि अगर हमने कुछ किया होता तो मम्मी हमें सबसे पहले बाहर निकालतीं। बा भी अनुपमा को दोष देने लगेंगी।​और पढ़ें

एक-दूजे से भिड़ेंगे सागर और तोषू
06 / 08

एक-दूजे से भिड़ेंगे सागर और तोषू​

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सबके तानों से परेशान होकर कमरे में चली जाती है। वहीं पारितोष सागर पर हाथ उठा देता है, जिससे सागर का भी पारा चढ़ जाता है। दोनों एक-दूजे को मारने की कोशिश करते हैं। लेकिन तभी अनुज बीच में आ जाता है।​

शाह परिवार को फटकारेगा अनुज
07 / 08

शाह परिवार को फटकारेगा अनुज

​अनुज, पारितोष और सागर को पहले अलग करेगा। उसके बाद वो पारितोष को कहेगा कि ये चोरी कर सकता है, क्योंकि ये अमेरिका में भी जेल जा चुका है। वहीं वो सागर को भी फटकारेगा कि तुम्हें ये सब कुछ पहले ही अनु को बता देना चाहिए था। जब बा बीच में बोलने की कोशिश करेंगी तो अनुज उन्हें भी चुप करा देगा।​

शादी के नाम से कांप जाएगी अनुपमा
08 / 08

शादी के नाम से कांप जाएगी अनुपमा

​'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से कहेगा कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। इसपर वो जवाब देगी कि इस उम्र में शादी, रुकमिणी और कृष्ण बनने की क्या जरूरत है, जब हम राधा और कृष्ण बनकर रह सकते हैं। अनुपमा की बात सुनकर अनुज के चेहरे की हवाइयां उड़ जाएंगी।​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited