Anupamaa 7 MAHA Twist: 15 साल बाद अनुज ने भेजा अनुपमा को प्यार का संदेश, आध्या का बॉडीगार्ड बना प्रेम
Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में कल देखने को मिला था कि शाह परिवार को आध्या के लिए अनुपमा खरी खोटी सुनाती है। वहीं दूसरी तरफ आधी रात को शाह हाउस से भाग गुंडों के बीच फंस जाती है।
अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सिर्फ यही नहीं नई स्टार कास्ट और कहानी ने शो को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है। आज सीरियल में दिखाया जाएगा कि आखिरकार अनुपमा और अनुज का मिलन होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ आध्या की नफरत अनुपमा के लिए खत्म नहीं हो रही है। आज s 8 अक्टूबर के एपिसोड में क्या होने वाला है जानिए इस रिपोर्ट में।
आध्या को गुंडों से बचाएगा प्रेम
आधी रात को आध्या शाह हाउस से भाग जाती है और गुंडों के बीच फंस जाती है। यह देख प्रेम आध्या के लिए गुंडों से लड़ता है और उसकी जान-इज्जत बचा लेता है। ऐसे में अनुपमा उसका खूब शुक्रियादा करती है।
अनुपमा का सहारा बनेगा प्रेम
आध्या को गुंडों से बचाने के लिए अनुपमा प्रेम का शुक्रियादा करती है। साथ ही हमेशा उसके मुश्किल समय में साथ खड़े रहने के लिए एहसान तले दब जाती है लेकिन प्रेम ऐसा करने से मना कर देता है।
बच्चों को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी आध्या
आध्या अनुपमा के खिलाफ माही, अंश और परी के कान भरेगी। वो बताएगी कि अनुपमा की मुश्किलों में ना फंस अपनी-अपनी जिंदगी जियें। ऐसे में अंश आध्या को मुंह तोड़ जवाब देते हुए दूर रहने के लिए कहता है।
अनुपमा को खरी खोटी सुनाएगा शाह परिवार
अनु की रसोई का कियारा ना देने के लिए जिगर अनुपमा को दुकान खाली करने के लिए कहता है। ऐसे में सभी को लगता है कि अनुपमा अपनी जमा पूंजी से किराया भर देगी लेकिन उसने सारे पैसे अनाथ आश्रम को दे दिए। यह जान शाह परिवार अनुपमा को खरी खोटी सुनाता है।
अनुज को याद कर रोएगी अनुपमा
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की अपने उपर मुसीबतों का पहाड़ देख अनुपमा अनुज के सहारे को याद करती है। वहीं दूसरी तरफ आध्या और प्रेम के बीच प्यार भरी नोंक झोंक हो रही है।
अनुज ने भेजा अनुपमा को तोहफा
15 साल बाद अनुज अनुपमा को एक पार्सल भेजता है जिसमें दोनों की प्यारी की निशानी लॉकेट निकलता है। अनुज को ढूंढते ढूंढते अनुपमा सड़कों पर धक्के खाती है लेकिन इस बीच लॉकेट के एक चिट्ठी निकलती है जिसे पढ़ अनुपमा का चेहरा उदास हो जाता है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited