Anupamaa 7 MAHA Twist: प्रेम का हाथ खुद माही को थमाएगी आध्या, प्यार का बलिदान देकर बनेगी महान

Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आज प्रेम के लिए जान देने की कोशिश करेगी माही। आध्या और अनुपमा के सामने जल्द एक और मुसीबत खड़ी हो लेकिन क्या जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Anupamaa में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

Anupamaa में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स

Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में आज काफी कुछ देखने को मिलेगा। माही आत्महत्या करने की कोशिश करेगी। तो वहीं दूसरी तरफ आध्या प्रेम के आगे गिड़गिड़ाएगी। कल कहानी में देखने को मिला था कि अनजाने से अनुपमा प्रेम के पिता से बात करेगी। वहीं दूसरी तरफ माही को पता चल जाता है कि प्रेम उससे नहीं बल्कि आध्या से प्यार करता है। और पढ़ें

पानी में छलांग देगी माही
02 / 07

पानी में छलांग देगी माही

जैसे ही माही को पता चलता है कि वो उससे नहीं बल्कि प्रेम आध्या से प्यार करता है वो स्विमिंग पूल में छलांग मार देगी। यह देखते हुए आध्या उसे बचाने की कोशिश करेगी लेकिन माही उसे अपने आप से दूर कर देगी।

माही को हौंसला देगी अनुपमा
03 / 07

माही को हौंसला देगी अनुपमा

कहानी में आगे माही को शांत कराने के लिए अनुपमा उसे समझाएगी कि जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। कोई किसी के लिए नहीं मरता है। हालांकि माही शांत होने का नाम नहीं लेती और प्रेम-प्रेम चिल्लाती रहती है।

माही खो देगी अपना आपा
04 / 07

माही खो देगी अपना आपा

दिल टूटने के कारण माही अपना आपा खो देगी। कमरें की हर चीज को तहस नहस कर माही अपने आप को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी लेकिन तभी वहाँ अनुपमा और आध्या पहुंच जाते हैं।

लव ट्राएंगल में फंसा प्रेम
05 / 07

लव ट्राएंगल में फंसा प्रेम

माही की हालत देख प्रेम डर जाएगा। उसे समझ नहीं आएगा कि वो किसे चुन माही या आध्या। आने वाले एपिसोड में प्रेम घर छोड़कर जाने की बात करेगा।

प्रेम के पैर पड़ेगी आध्या
06 / 07

प्रेम के पैर पड़ेगी आध्या

कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम घरवालों को छोड़कर जा रहा होता है तभी उसकी गाड़ी के आगे आध्या आ जाती है। घुटनों के बल गिर प्रेम से माही को अपनाने की गुहार लगाती है।

माही को प्रेम सौंप देगी आध्या
07 / 07

माही को प्रेम सौंप देगी आध्या

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि आध्या प्रेम का ब्रोच माही को देते हुए कहती है कि वो उसे प्रेम जरूर दिलाएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रेम अनुपमा से अपने घर हमेशा-हमेशा जाने की इजाजत लेता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited