Anupamaa 7 Maha Twist: अनुपमा की परवरिश पर तमाचा मारेंगी मोटी बा, प्रेम को शाह परिवार का 'नौकर' कहेगा पराग

Anupamaa 7 Maha Twist 30 January, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि राही वसुंधरा का शगुन लेने से मना कर देती है। इसपर वसुंधरा अनुपमा और राही को जमकर बातें सुनाती है।

अनुपमा में 30 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 30 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 30 January, 2025: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में महासंग्राम मचा हुआ है। आए दिन रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में ऐसे ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते दिन 'अनुपमा' में दिखाया गया कि शाह परिवार को लंच के दौरान कोठारी परिवार खूब ताने देता है। वहीं मोटी बा राही को शगुन देकर रिश्ता पक्का करने की कोशिश करती हैं। लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं।

मोटी बा से शादी के लिए वक्त मांगेगी राही
02 / 08

मोटी बा से शादी के लिए वक्त मांगेगी राही

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि राही मोटी बा से कहेगी कि मैं प्रेम से शादी करना चाहती हूं, मैं उससे प्यार करती हूं। लेकिन मुझे शादी के लिए वक्त चाहिए, क्योंकि मैं अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हूं। मेरी मम्मी पर इस वक्त बहुत सी जिम्मेदारियां हैं, जिसका बोझ मैं कम करना चाहती हूं।

राही की बातों पर भड़केंगी मोटी बा
03 / 08

राही की बातों पर भड़केंगी मोटी बा

मोटी बा राही की बाते सुनकर भड़क जाएंगी और कहेंगी कि हमारा घर देखो और बताओ कि हमारी बहुओं को काम करने की जरूरत है। आज रिश्ते इसी वजह से टूट रहे हैं, क्योंकि हर औरत को मर्द बनना है। काम, करियर, पैसा सब चीज करना है, बस शादी ही नहीं करनी। घर परिवार वही सुखी रहता है, जहां औरत घर में रहकर जिम्मेदारी निभाए।

मोटी बा को ज्ञान के मोती देगी अनुपमा
04 / 08

मोटी बा को ज्ञान के मोती देगी अनुपमा

मोटी बा को ज्ञान के मोती देगी अनुपमामोटी बा अनुपमा को भी बातें सुनाएंगी और उसके परिवार में मौजूद कलेश पर ताना मारेंगी। ऐसे में अनुपमा जवाब देगी कि आपने हमारे बारे में जांच की तो आपको हमारे बीच मौजूद दरार पता चल गई, अगर हम भी यही करते तो शायद हमें भी पता लग जाती। आपके घर में आज किसी को काम करने की जरूरत नहीं है, लेकिन आगे हो सकती है। एक वक्त पर कपाड़िया एंपायर मेरे नाम था, लेकिन मैं भी अमेरिका में जाकर सड़क पर रही थी।

प्रेम को सरेआम नौकर कहेगा पराग
05 / 08

प्रेम को सरेआम नौकर कहेगा पराग

प्रेम भी सबके सामने कहेगा कि मैं अभी नौकरी करना चाहता हूं, सेविंग करना चाहता हूं और इसके बाद ही शादी करूंगा। इसपर पराग भड़क जाएगा और कहेगा कि तेरे बाप के पास इतना बड़ा एंपायर है, फिर भी तुझे नौकरी करनी है। नौकरी करनी है तो अपने बाप के पास कर। राजकुमार पैदा होने के बाद भी नौकर बनकर रह रहा है। शाह परिवार के तलवे चाटने है तुझे।

पराग को मुंहतोड़ जवाब देगी राही
06 / 08

पराग को मुंहतोड़ जवाब देगी राही

पराग की बातों पर राही बीच में बोल पड़ेगी और कहेगी कि अगर आपका बेटा मेहनत कर रहा तो आपको उसपर गर्व करना चाहिए। प्रेम अपने लिए रास्ता खुद बनाना चाह रहा है। लेकिन पराग जवाब देगा कि श्रीनाथजी की कृपा से हमारे पास इतना है कि सात पुश्तें भी उड़ाएंगी तो भी कम नहीं होगा। इसपर राही जवाब देगी, "फिर तो आपको भी आराम करना चाहिए।"

अनुपमा की परवरिश पर ताना मारेंगी मोटी बा
07 / 08

अनुपमा की परवरिश पर ताना मारेंगी मोटी बा

मोटी बा कहेंगी कि ये दोनों शादी के बगैर एक-दूजे साथ यूं ही घूमते रहें, बगैर शादी के एक घर में रहें। इसपर अनुपमा कहेगी कि आपको अपनी परवरिश पर तो भरोसा होगा। वहीं मोटी बा जवाब देंगी कि आप परवरिश की बात न करें, आपकी बेटी दो बार घर से भागी है। आपके बेटे और बेटी दोनों ने भागकर शादी की थी। आप प्रेम पर बात न करें तो अच्छा है, आपका प्रेम विवाह तक नहीं टिक पाया।

अनुपमा की ममता पर सवाल खड़ा करेंगी मोटी बा
08 / 08

अनुपमा की ममता पर सवाल खड़ा करेंगी मोटी बा

अनुपमा बताएगी कि उसका पहला तलाक पति के धोखे की वजह से हुआ और दूसरा तलाक इसलिए हुआ, क्योंकि वो अपने पति को दुखी नहीं देखना चाहती थी। लेकिन मोटी बा अपनी बात पर अड़ी रहेंगी और कहेंगी कि आपने अपनी बेटी को भी यही सिखाया होगा। आप ऐसी मां हैं जो न खुद का घर बसाती हैं और न दूसरों का बसने देती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited