Anupamaa 7 MAHA Twist: राही और माही के बीच फंसी अनुपमा की ममता, प्रेम के लिए छिड़ेगा महासंग्राम

​Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में कल देखने को मिला था की आध्या अपनी मां से कान्ट्रैक्ट जीतने की शर्त लगाती है। आधी रात को प्रेम और आध्या का किचन रोमांस होता है लेकिन इस बात से माही अंजान है।

01 / 07
Share

अनुपमा आज आएंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट

Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में जल्द ही आगे जाकर कुछ बड़ा होने वाला है, जिसके संकेत इन दिनों कहानी में मिल रहे हैं। कल सीरियल में देखने को मिला की माही के मन आध्या के लिए नफरत बढ़ती ही जा रही है। आध्या और प्रेम के का रिश्ता प्यार में बदलता जा रहा है। अनुपमा भी अपनी बेटी को वापिस पाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज सीरियल में क्या होने वाला है।

02 / 07
Share

आध्या ने जीता मुकाबला

सीरियल के शुरुआत में देखने को मिलेगा की कान्ट्रैक्ट अनुपमा को नहीं बल्कि राही को मिलता है। ऐसे में अब राही ही अनु की रसोई के सारे बड़े फैसले लेगी ना की अनुपमा।

03 / 07
Share

तोषू ने बिगाड़ा था आध्या का खाना

तोषू ने बेहद ही चालक तरीके से आध्या की श्रीखंड को खराब कर दिया था। हालांकि अनुपमा सुबह आकार खराब खाना देख लेती है ताकि उसकी बेटी जीत पाए इसलिए वह नया श्रीखंड बना देती है।

04 / 07
Share

अनु की रसोई का नाम बदलेगी आध्या

कान्ट्रैक्ट जीत कर आध्या अनु की रसोई का नाम बदल 'राही की रसोई' रखती है। ऐसे में जहां दुकान में पहले पैर आध्या को रखना होता है उसके बजाए अनुपमा गृहप्रवेश करती है।

05 / 07
Share

प्रेम के लिए दुश्मन बनेंगी दो बहने

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की आध्या और माही एक दूसरे से बहस करती हैं। इस दौरान माही उसे प्रेम का इस्तमाल करने का इल्जाम लगाती है। आगे चलकर माही और आध्या के बीच प्रेम को लेकर जंग होगी।

06 / 07
Share

आध्या से बतमीजी करेगी माही

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा की प्रेम अपने ही कमरें में बंद हो जाता है। ऐसे में माही आध्या पर प्रेम का इस्तमाल कर उसे कमरें में बंद करने का इल्जाम लगाती है।

07 / 07
Share

आध्या-माही के बीच फंसी अनुपमा

आध्या गलती से माही को धक्का दे देती है ऐसे में वो दीवार से टकरा जाती है। यह लड़ाई अनुपमा देख लेती है और वो आध्या को खरी खोटी सुनाती है। ऐसे में आध्या अनुपमा को अपने और माही में से किसी एक को चुनन के लिए कहती है।