Anupamaa 7 MAHA Twist: राही और माही के बीच फंसी अनुपमा की ममता, प्रेम के लिए छिड़ेगा महासंग्राम
Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में कल देखने को मिला था की आध्या अपनी मां से कान्ट्रैक्ट जीतने की शर्त लगाती है। आधी रात को प्रेम और आध्या का किचन रोमांस होता है लेकिन इस बात से माही अंजान है।
अनुपमा आज आएंगे ये 7 बड़े ट्विस्ट
Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में जल्द ही आगे जाकर कुछ बड़ा होने वाला है, जिसके संकेत इन दिनों कहानी में मिल रहे हैं। कल सीरियल में देखने को मिला की माही के मन आध्या के लिए नफरत बढ़ती ही जा रही है। आध्या और प्रेम के का रिश्ता प्यार में बदलता जा रहा है। अनुपमा भी अपनी बेटी को वापिस पाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज सीरियल में क्या होने वाला है।
आध्या ने जीता मुकाबला
सीरियल के शुरुआत में देखने को मिलेगा की कान्ट्रैक्ट अनुपमा को नहीं बल्कि राही को मिलता है। ऐसे में अब राही ही अनु की रसोई के सारे बड़े फैसले लेगी ना की अनुपमा।
तोषू ने बिगाड़ा था आध्या का खाना
तोषू ने बेहद ही चालक तरीके से आध्या की श्रीखंड को खराब कर दिया था। हालांकि अनुपमा सुबह आकार खराब खाना देख लेती है ताकि उसकी बेटी जीत पाए इसलिए वह नया श्रीखंड बना देती है।
अनु की रसोई का नाम बदलेगी आध्या
कान्ट्रैक्ट जीत कर आध्या अनु की रसोई का नाम बदल 'राही की रसोई' रखती है। ऐसे में जहां दुकान में पहले पैर आध्या को रखना होता है उसके बजाए अनुपमा गृहप्रवेश करती है।
प्रेम के लिए दुश्मन बनेंगी दो बहने
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की आध्या और माही एक दूसरे से बहस करती हैं। इस दौरान माही उसे प्रेम का इस्तमाल करने का इल्जाम लगाती है। आगे चलकर माही और आध्या के बीच प्रेम को लेकर जंग होगी।
आध्या से बतमीजी करेगी माही
सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा की प्रेम अपने ही कमरें में बंद हो जाता है। ऐसे में माही आध्या पर प्रेम का इस्तमाल कर उसे कमरें में बंद करने का इल्जाम लगाती है।
आध्या-माही के बीच फंसी अनुपमा
आध्या गलती से माही को धक्का दे देती है ऐसे में वो दीवार से टकरा जाती है। यह लड़ाई अनुपमा देख लेती है और वो आध्या को खरी खोटी सुनाती है। ऐसे में आध्या अनुपमा को अपने और माही में से किसी एक को चुनन के लिए कहती है।
केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन? किस नंबर पर भारत
Dec 26, 2024
टॉपर कुछ अलग नहीं खाते, अपनाते हैं ये तरीका, Khan सर भी कहते हैं बेस्ट
नोएडा से इन 5 जगहों की करो रोड ट्रिप, पक्का आएगा मजा, नहीं भूल पाओगे यादें
फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगाकर भी नहीं घटी इन स्टार्स की नवाबी, ऐशो-आराम की जिंदगी काटने में नहीं छोड़ते कोई कसर
महाकुंभ में रंग जमाएगी Prayagraj Metro, 2 रूट 39 स्टेशनों से कराएगी शहर की सैर; टाइमिंग-किराया है बेमिसाल
2024 खत्म होने से पहले देख लीजिए ये देसी जुगाड़, नहीं तो बाद में दुख होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited