Anupamaa 7 Maha Twist: गर्दन से दबोचकर बेटे को बाहर फेंकेगा पराग, सरेआम बाप को गायत्री का कातिल कहेगा प्रेम
Anupamaa 7 Maha Twist 31 January, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में दिखाया जाएगा कि पराग गर्दन पकड़कर प्रेम को बाहर निकाल देगा। वहीं दूसरी ओर प्रेम पराग कोठारी को अपनी मां का कातिल बोलेगा।

'अनुपमा' में 31 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
Anupamaa 7 Maha Twist 31 January, 2025: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया स्टारर 'अनुपमा' ने एक बार फिर धाकड़ ट्विस्ट और टर्न्स से टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बना ली है। बीते दिन भी 'अनुपमा' में दिखाया गया कि राही मोटी बा का दिया शगुन लेने से इंकार कर देती है। वहीं जब अनुपमा उन्हें समझाने की कोशिश करती है तो मोटी बा तलाक को लेकर अनुपमा को ताने देना शुरू कर देती हैं। हालांकि 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

परिवार के सामने अनुपमा का साथ देगा प्रेम
रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा मोटी बा से कहेगी कि मैं तलाक का समर्थन करती हूं, क्योंकि मैं अपनी बेटियों को घुट-घुटकर रहते नहीं देख सकती। वहीं प्रेम भी उसका साथ देता है और कहता है कि अनु मैम सही हैं और अगर गड़े मुर्दे उखाड़ने पर आए तो बहुत कुछ बाहर आ सकता है।

प्रेम को गर्दन पकड़कर घर से निकालेगा पराग
शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम बार-बार सबके सामने अनुपमा का साथ देगा, जिससे पराग भड़क जाएगा। वो कहेगा कि झुकने की भी हद होती है और किसी को इतना नहीं झुकाना चाहिए कि उसकी कमर टूट जाए। इतना ही नहीं, पराग प्रेम की गर्दन पकड़कर उसे घर से बाहर फेंक देगा।

पराग और ख्याति को अपनी मां का कातिल कहेगा प्रेम
'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पराग सबके सामने प्रेम से शाह फैमिली के साथ निकल जाने के लिए कहेगा। वहीं प्रेम का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा। वो पराग और ख्याति को अपनी मां का कातिल कहेगा। प्रेम कहेगा कि आप दोनों की वजह से मेरी मां ने खुदकुशी की। इस बात पर प्रेम के चाचा उसे सच बताने की कोशिश करेंगे, लेकिन पराग उन्हें रोक देगा।

अनुपमा और राही को दोषी ठहराएंगे बा और पाखी
घर लौटने के बाद पाखी और बा अनुपमा और राही को सारी चीजों का दोषी ठहराते हैं। बा कहती हैं कि राही को शगुन ले लेना चाहिए था, भले ही बाद में शादी के लिए वक्त मांग लेती। वहीं जब अनुपमा अपनी बेटी का साथ देती है तो बा उसपर इल्जाम लगा देती हैं कि तू चाहती ही नहीं है कि तेरी बेटी की शादी हो।

ख्याति को कोसेंगी मोटी बा
ख्याति मोटी बा के सामने कहेगी कि आपने राही को शगुन देने में जल्दी कर दी। इसपर मोटी बा भड़क जाएंगी और कहेंगी कि हम केवल अपने टिंकू को घर लाने की कोशिश कर रहे थे। उस टिंकू को, जो तुम्हारी वजह से घर छोड़कर चला गया था। इस बात से ख्याति का दिल टूट जाएगा।

ख्याति का सहारा बनेगा पराग
ख्याति रोते हुए अपने कमरे में आएगी, जिसे देख पराग परेशान हो जाएगा। पराग उससे कारण पूछेगा, जिसपर ख्याति बताएगी कि जब प्यार हम दोनों ने किया, शादी हम दोनों ने की तो बातें सिर्फ मुझे क्यों सुननी पड़ती हैं। प्रेम भी मुझसे नफरत करता है। इसपर पराग उससे कहेगा कि प्रेम आज मेरे दिल से उतर गया है और अब हमें ऐसे ही जीना सीखना पड़ेगा।

मुंबई जाकर अपना सपना पूरा करेगी राही
प्रेम कोठारी मेंशन से परेशान होकर लौटेगा। वहीं राही उसका दुख बांटने के लिए आएगी। दोनों एक-दूजे से बात करके मन हल्का करेंगे। इसी बीच राही बताएगी कि वो मुंबई जाकर होटल मैनेजमेंट करना चाहती है। इसपर प्रेम पहले तो हैरान होगा, लेकिन बाद में कहेगा कि मैं भी वहां जाकर कलीनरी आर्ट सीख सकता हूं।
अष्टमी-नवमी की डेट को लेकर हैं कन्फ्यूज?
Apr 1, 2025

पेट में गैस से फूल जाता है पेट, एसिडिटी करती है परेशान तो आज से ही बदलें ये आदतें, डाइजेशन में होगा सुधार

Kiran Rao Eid Party: नई गर्लफ्रेंड के मिलते ही परिवार से दूर हुए आमिर खान! दोनों एक्स पत्नियों ने परिवार के साथ मनाया जश्न

मम्मी ऐश्वर्या से ये चीज आराध्या को मिली है विरासत में, नया लुक देख सभी ने बांधे तारीफों के पुल

Salman Khan EID Party: ईद पार्टी में कार्टून पेंट पहनकर आए भाईजान, मियां जहीर के साथ पहुंची सोनाक्षी सिन्हा

IQ Test: 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ लिया तो कहलाएंगे सिकंदर, दम है खोजकर दिखाएं

Mahishasura Mardini Stotram: नवरात्रि में जरूर पढ़ें महिषासुर मर्दिनि स्तोत्र, हर परेशानी हो जाएगी दूर

HAL Share: सरकार से मिला 62700 करोड़ का ऑर्डर, HAL शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल; अभी और भगेगा?

Naagin 7 Confirm: एकता कपूर ने नागिन के फैंस को दी ईदी, सीजन 7 पर दे डाली बड़ी अपडेट

BSE Bonus Share: BSE शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले ! हर शेयर पर मिलेंगे दो बोनस शेयर, 1 महीने के हाई पर पहुंचा स्टॉक

अंतिरक्ष से कैसा दिखता है भारत? ISS से लौटी सुनीता ने कही यह बात; फिर उड़ान भरने के लिए दोनों तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited