होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Anupamaa 7 Maha Twist: गर्दन से दबोचकर बेटे को बाहर फेंकेगा पराग, सरेआम बाप को गायत्री का कातिल कहेगा प्रेम

Anupamaa 7 Maha Twist 31 January, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो में दिखाया जाएगा कि पराग गर्दन पकड़कर प्रेम को बाहर निकाल देगा। वहीं दूसरी ओर प्रेम पराग कोठारी को अपनी मां का कातिल बोलेगा।

अनुपमा में 31 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट अनुपमा में 31 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08
Share

'अनुपमा' में 31 जनवरी को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 31 January, 2025: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया स्टारर 'अनुपमा' ने एक बार फिर धाकड़ ट्विस्ट और टर्न्स से टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बना ली है। बीते दिन भी 'अनुपमा' में दिखाया गया कि राही मोटी बा का दिया शगुन लेने से इंकार कर देती है। वहीं जब अनुपमा उन्हें समझाने की कोशिश करती है तो मोटी बा तलाक को लेकर अनुपमा को ताने देना शुरू कर देती हैं। हालांकि 'अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

परिवार के सामने अनुपमा का साथ देगा प्रेम परिवार के सामने अनुपमा का साथ देगा प्रेम
02 / 08
Share

परिवार के सामने अनुपमा का साथ देगा प्रेम

रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा मोटी बा से कहेगी कि मैं तलाक का समर्थन करती हूं, क्योंकि मैं अपनी बेटियों को घुट-घुटकर रहते नहीं देख सकती। वहीं प्रेम भी उसका साथ देता है और कहता है कि अनु मैम सही हैं और अगर गड़े मुर्दे उखाड़ने पर आए तो बहुत कुछ बाहर आ सकता है।

03 / 08
Share

प्रेम को गर्दन पकड़कर घर से निकालेगा पराग

शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम बार-बार सबके सामने अनुपमा का साथ देगा, जिससे पराग भड़क जाएगा। वो कहेगा कि झुकने की भी हद होती है और किसी को इतना नहीं झुकाना चाहिए कि उसकी कमर टूट जाए। इतना ही नहीं, पराग प्रेम की गर्दन पकड़कर उसे घर से बाहर फेंक देगा।

04 / 08
Share

पराग और ख्याति को अपनी मां का कातिल कहेगा प्रेम

'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पराग सबके सामने प्रेम से शाह फैमिली के साथ निकल जाने के लिए कहेगा। वहीं प्रेम का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा। वो पराग और ख्याति को अपनी मां का कातिल कहेगा। प्रेम कहेगा कि आप दोनों की वजह से मेरी मां ने खुदकुशी की। इस बात पर प्रेम के चाचा उसे सच बताने की कोशिश करेंगे, लेकिन पराग उन्हें रोक देगा।

05 / 08
Share

अनुपमा और राही को दोषी ठहराएंगे बा और पाखी

घर लौटने के बाद पाखी और बा अनुपमा और राही को सारी चीजों का दोषी ठहराते हैं। बा कहती हैं कि राही को शगुन ले लेना चाहिए था, भले ही बाद में शादी के लिए वक्त मांग लेती। वहीं जब अनुपमा अपनी बेटी का साथ देती है तो बा उसपर इल्जाम लगा देती हैं कि तू चाहती ही नहीं है कि तेरी बेटी की शादी हो।

06 / 08
Share

ख्याति को कोसेंगी मोटी बा

ख्याति मोटी बा के सामने कहेगी कि आपने राही को शगुन देने में जल्दी कर दी। इसपर मोटी बा भड़क जाएंगी और कहेंगी कि हम केवल अपने टिंकू को घर लाने की कोशिश कर रहे थे। उस टिंकू को, जो तुम्हारी वजह से घर छोड़कर चला गया था। इस बात से ख्याति का दिल टूट जाएगा।

07 / 08
Share

ख्याति का सहारा बनेगा पराग

ख्याति रोते हुए अपने कमरे में आएगी, जिसे देख पराग परेशान हो जाएगा। पराग उससे कारण पूछेगा, जिसपर ख्याति बताएगी कि जब प्यार हम दोनों ने किया, शादी हम दोनों ने की तो बातें सिर्फ मुझे क्यों सुननी पड़ती हैं। प्रेम भी मुझसे नफरत करता है। इसपर पराग उससे कहेगा कि प्रेम आज मेरे दिल से उतर गया है और अब हमें ऐसे ही जीना सीखना पड़ेगा।

08 / 08
Share

मुंबई जाकर अपना सपना पूरा करेगी राही

प्रेम कोठारी मेंशन से परेशान होकर लौटेगा। वहीं राही उसका दुख बांटने के लिए आएगी। दोनों एक-दूजे से बात करके मन हल्का करेंगे। इसी बीच राही बताएगी कि वो मुंबई जाकर होटल मैनेजमेंट करना चाहती है। इसपर प्रेम पहले तो हैरान होगा, लेकिन बाद में कहेगा कि मैं भी वहां जाकर कलीनरी आर्ट सीख सकता हूं।