Anupama 7 Maha Twist:अनुपमा को आध्या की मौत का जिम्मेदार मानेगा अनुज, बरखा-अंकुश के झूठ का होगा पर्दाफाश

Anupama 7 Maha Twist: स्टार प्लस का सीरीयल अनुपमा हमेशा की तरह टीआरपी लिस्ट में राजा बना हुआ है। यह शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हाल के ट्रेक में देखने को मिलेगा की आध्या की मौत हो जाएगी और अनुज, अनुपमा को उसका जिम्मेदार बताएगा। आइए देखते हैं।

अनुपमा में 4 अगस्त को आएंगे ये सात महाट्विस्ट
01 / 07

'अनुपमा' में 4 अगस्त को आएंगे ये सात महाट्विस्ट

Anupama 7 Maha Twist: स्टार प्लस का सीरीयल अनुपमा हमेशा की तरह टीआरपी लिस्ट में राजा बना हुआ है। यह शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हाल के ट्रेक में देखने को मिलेगा की आध्या की मौत हो जाएगी और अनुज, अनुपमा को उसका जिम्मेदार बताएगा। आने वाले एपिसोड में भी देखने को मिलेगा की अंकुश-बरखा का पर्दाफाश होगा। अनुपमा इनकी क्लास लगाएगी। आइए देखते हैं। और पढ़ें

अनुपमा को आध्या की मौत का जिम्मेदार मानेगा अनुज
02 / 07

अनुपमा को आध्या की मौत का जिम्मेदार मानेगा अनुज

अनुपमा सीरीयल में देखने को मिलेगा की अनुपमा सबके सामने आध्या को ढूंढने की बात कहेगी। लेकिन अनुज कहेगा कि वो मर चुकी है और मरे हुए लोग वापिस नहीं आते। अनुज सरेआम कहेगा कि उसकी मौत का कारण तुम हो।

नया खेल खेलगा वनराज
03 / 07

नया खेल खेलगा वनराज

अनुपमा-अनुज की बढ़ती नफरत को देख वनराज उसे भुनाने की कोशिश करेगा। वो अनुज को चुप कराएगा और उसके सामने अनुपमा की बुराई करेगा। वह पूरे तरीके से इन दोनों को अलग करने कि कोशिश करेगा।

अनुज पर हाथ उठाएगा वनराज
04 / 07

अनुज पर हाथ उठाएगा वनराज

अनुज ईशानी को आध्या समझकर गले लगा लेगा, जिसपर वो चिल्लाने लगेगी। जिसके बाद वनराज आएगा और पहले अनुज पर हाथ उठाएगा और बाद उसपे गलत इल्जाम लगाएगा।

अनुपमा को गलत ठहराएगी पाखी
05 / 07

अनुपमा को गलत ठहराएगी पाखी

जब अनुज, अनुपमा को आध्या की मौत का जिम्मेदार मानेगा तब सभी अनु को गलत बोलने लगेंगे। पाखी भी अपनी माँ को गलत बोलने लगती है।

अनुपमा-देविका बनाएंगे प्लान
06 / 07

अनुपमा-देविका बनाएंगे प्लान

अनुपमा सीरीयल में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा और देविका कुछ प्लान बनाते हैं। वह अंकुश-बरखा का सच पता लगाना चाहते हैं।

अंकुश-बरखा को मजा चखाएगी अनुपमा
07 / 07

​अंकुश-बरखा को मजा चखाएगी अनुपमा

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा बरखा और अंकुश का भांडा फोड़ने की तैयारी करेगी। अनुज के लाख तानों के बाद भी वह आध्या को ढूंढेगी और बरखा और अंकुश को उनके कर्मों की सजा देगी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited