Anupamaa 7 MAHA Twist: अनुपमा का मुंह काला करेगी आध्या की करतूतें, 'राही की रसोई' पर भी लगेगा ताला

Anupamaa 7 MAHA Twist: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में कल देखने को मिला था की खींचातानी के चक्कर में गलती से आध्या बा को थप्पड़ मार देती है। ऐसे में बा आधी रात को घर छोड़कर चली जाएगी और वो तब तक वापिस नहीं आएंगी जब तक अनुपमा घर ना लौट आए।

यहां पढ़ें अनुपमा का 4 दिसंबर एपिसोड का स्पॉइलर
01 / 07

यहां पढ़ें अनुपमा का 4 दिसंबर एपिसोड का स्पॉइलर

Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बरसात हो रही है। अनुपमा के जाते ही शाह हाउस में बवाल मच गया है। कल एपिसोड में देखने को मिला की माही संग खींचातानी के चक्कर में बा को थप्पड़ मार देती है। ऐसे में बा घर छोड़कर चली जाती है, वहीं दूसरी तरफ अनु की रसोई में भी हालत खराब चल रही है। आज 4 दिसंबर को कहानी में क्या नया देखने क मिलेगा पढिए टाइम्स नाउ नवभारत की ये खास रिपोर्ट में। और पढ़ें

आध्या को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएगा प्रेम
02 / 07

आध्या को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएगा प्रेम

बा को थप्पड़ मारने के बाद आध्या की हालत खराब हो जाती है जिसे देख प्रेम उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएगा। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में बा के जाने से उथल-पुथल मच गई है।

राही की वजह ये शख्स सोया कोमा की नींद
03 / 07

राही की वजह ये शख्स सोया कोमा की नींद

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की आध्या की वजह से जिगना का पति कोमा की नींद में सो गया है। ऐसे में जिगना शाह हाउस में आकार तमाशा करेगी।

माही को हुई प्रेम की टेंशन
04 / 07

माही को हुई प्रेम की टेंशन

माही को पता चलता है की प्रेम और आध्या दोनों आधी रात को बाहर गए हैं, ऐसे में उसे जलन होती है। बीच जंगल में गाड़ी खराब हो जाती है और आध्या प्रेम सुनसान रात में फंस जाते हैं।

खतरें में पड़ी आध्या की जान
05 / 07

खतरें में पड़ी आध्या की जान

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल में आगे देखने को मिलता है की जंगल में अंजान आदमी आध्या पर हमला कर देगा। इशानी को यह मालूम हो जाता है की माही प्रेम को पसंद करती है।

अनुपमा के मुंह पर लगेगा कीचड़
06 / 07

अनुपमा के मुंह पर लगेगा कीचड़

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा की अनुपमा लौटते ही बा के बारें में पूछती है। इस बीच जिगना वहाँ पहुंच आध्या के बजाए अनुपमा के मुंह पर कीचड़ फेंक देगी।

राही की रसोई पर लगेगा ताला
07 / 07

राही की रसोई पर लगेगा ताला

जिगना अनुपमा को बताएगी की राही के चलते उसका पति कोमा में चला गया है क्यूंकी उसने छुट्टी नहीं दी पति को अस्पताल ले जाने के लिए। ऐसे में अब जल्द ही राही की रसोई पर ताला लगने वाला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited