​Anupamaa 7 MAHA Twist: प्रेम के इरादों पर माही को होगा शक, आध्या को दूर रहने की देगी चेतावनी

​​Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में कल अंश और प्रेम के बीच में जमकर हाथापाई होती है। अंश के आगे सच सामने आ गया है कि प्रेम राही से प्यार करता है लेकिन शादी माही से कर रहा है। आज कहानी में क्या नया देखने को मिलेगा पढ़िए इस रिपोर्ट में।

Anupamaa में आज आएंगे ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07

Anupamaa में आज आएंगे ट्विस्ट और टर्न्स

Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। इसी के चलते मेकर्स को टीआरपी में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन दिनों कहानी में माही, प्रेम और राही के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है। आज 5 जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में। और पढ़ें

अनुपमा को मां का दर्जा देगी माही
02 / 07

अनुपमा को मां का दर्जा देगी माही

सीरियल कि शुरुआत माही से होती है जो अपनी और प्रेम की सगाई की न्यूज काव्या को देना चाहती है। काव्या द्वारा फोन ना उठाने पर माही गुस्सा हो जाती है। इस बीच माही अनुपमा को ही अपनी मां का दर्जा देते हुए उसे 'अनु मां' कहकर बुलाएगी।

आध्या और प्रेम का रोमांस
03 / 07

आध्या और प्रेम का रोमांस

कहानी में आगे माही और प्रेम सगाई के कपड़े खरीदने के लिए दुकान में पहुंचते हैं जहां आध्या पहले से ही मौजूद है। गलती से आध्या और प्रेम कपड़ों में एक दूजे से बंध जाते हैं और दोनों आंखों ही आंखों से प्यार झलकाते हैं।

काव्या ने किया सगाई में आने से मना
04 / 07

काव्या ने किया सगाई में आने से मना

सीरियल में आगे माही आध्या को दुकान में देख जलन के कारण जल जाती है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा को मैसज आता है कि काव्या इस सगाई में नहीं आएगी। यह देख अनुपमा फैसला करती है कि वो अब मां के फर्ज निभाएगी।

प्रेम के सामने आएगा आध्या के प्यार का सच
05 / 07

प्रेम के सामने आएगा आध्या के प्यार का सच

सीरियल 'अनुपमा' में आगे देखने को मिलेगा कि दुकान के बाहर वही गुंडा सामने आता जिसने प्रेम को मारा था। माही के आगे वो गुंडा आध्या को भाभी कहता है। साथ ही प्रेम को बताता है कि कैसे आध्या ने उन्हे उसके लिए खूब पीटा था।

प्रेम और आध्या को लेकर होगा माही को शक
06 / 07

प्रेम और आध्या को लेकर होगा माही को शक

माही गुंडे की बात सुन आग बबूला हो जाती है। साथ ही आध्या को प्रेम से दूर रहने की हिदायत भी देती है। सिर्फ यही नहीं प्रेम को खरी खोटी सुनाती है और बीच सड़क पर तमाशा कर वहाँ से चली जाती है।

सगाई में शामिल होगी प्रेम की बहन
07 / 07

सगाई में शामिल होगी प्रेम की बहन

अनुपमा से मिलने प्रेम की बहन अनु कि रसोई पहुंच जाती है। ऐसे में उसे पता चलता है कि प्रेम और माही की सगाई होने वाली है। आध्या दोनों को अकेले में बात करता देख लेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited