Anupamaa 7 MAHA Twist: परिवार के आगे आध्या के लिए प्यार कबूलेगा प्रेम, माही की खातिर अपने खून को करेगी बेघर
Anupamaa 7 MAHA Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में आगे आने वाली कहानी दिलचस्प होने वाली है। सगाई के दिन प्रेम अपना प्यार कबूलेगा और माही के खातिर अनुपमा आध्या को बाहर निकाल देगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आज सीरियल में क्या होने वाला है।
अनुपमा में आज आएंगे ये 7 महा ट्विस्ट
Anupamaa 7 MAHA Twist: रूपाली गांगुली, शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। माही और प्रेम की सगाई होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा इस बात से अंजान है कि उसकी बेटी प्रेम से प्यार करती है। आज 6 दिसंबर के एपिसोड में क्या दर्शकों को नया देखने को मिलेगा पढिए टाइम्स नाउ नवभारत की ये रिपोर्ट।
माही-प्रेम का स्वागत करेगी आध्या
सगाई का फंक्शन शुरू हो जाता है, ऐसे में साली होने के नाते आध्या प्रेम और माही का स्वागत करती है। आध्या स्वागत के रूप में दोनों को माला पहनाती है जिसे देख प्रेम का चेहरा लटक जाता है।
प्रेम से दिल की बात कहेगी आध्या
फंक्शन के दौरान आध्या गिरने वाली होती है लेकिन तभी उसे बचाने प्रेम आ जाता है। इस दौरान आध्या प्रेम को बताती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है लेकिन माही के चलते वो उसे नहीं अपना सकती।
आध्या और प्रेम को करीब देख लेगी माही
प्रेम को फंक्शन में गायब देख माही परेशान हो जाएगी। कहानी में आगे प्रेम और आध्या को एक दूजे के गले लगता देख माही अपना होश खो बैठेगी।
अनुपमा को सच बताएगा प्रेम
स्टार प्लस के सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम अनुपमा को सच बताते हुए कहता है कि वो माही से नहीं आध्या से प्यार करता है। उसके दिल में हमेशा आध्या ही रहेगी। सच जान सभी परिवार वाले शॉक हो जाते हैं।
माही हो जाएगी बेहोश
आध्या और प्रेम का सच माही बर्दाश्त नहीं कर पाएगी, ऐसे में वो बीच हंगामे में बेहोश जाएगी। माही की हालत देख बा अनुपमा को ताना मारती है कि तेरी बेटी की वजह से माही इस हालत में है।
आध्या को बेघर करेगी अनुपमा
राजन शाही के सीरियल 'अनुपमा' में आगे प्रेम और आध्या की लव स्टोरी का सच सामने आ जाएगा। हालांकि माही के खातिर अनुपमा आध्या को झूठ बोलने के चलते घर से बेघर कर सकती है।
किस महीने में उगाएं कौन सी सब्जी, देखें जनवरी से लेकर दिसंबर तक की लिस्ट
उसने हासिल क्या किया है, हार के बाद गंभीर के इस पुराने बयान पर बरस पड़े फैंस
गौरी खान की कोख से नहीं जन्मे हैं अबराम खान, शाहरुख खान ने तीसरी बात पिता बनने के लिए उठाया था ये कदम
Dhanshree Verma Divorce Memes:अभी हुआ भी नहीं धनश्री और चहल का तलाक, पहले ही सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स का बाढ़, हंसा-हंसाकर कर देंगे पेटदर्द
कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड का मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited