Anupamaa 7 Maha Twist: अनुज-आध्या के बीच फिर तिगड़म लगाएगी आध्या, जिंदा बाप की फोटो पर हार चढ़ाएगा तोषू

Anupamaa 7 Maha Twist 6 September, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग मे ंकब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि पारितोष वनराज की गैर मौजूदगी में पगड़ी की रस्म करता है और खुद शाह हाउस का नया मालिक बनकर बैठ जाता है।

अनुपमा में 6 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट
01 / 08

'अनुपमा' में 6 सितंबर को आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist 6 September, 2024: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और एक्टर गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' लोगों के दिलों-दिमाग में छाया हुआ है। "अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन रुपाली गांगुली के शो में दिखाया गया कि मेघा अपने किये के लिए अनुपमा से माफी मांगती है। वहीं पारितोष वनराज पर पैसे लेकर भागने का आरोप लगाता है और शाह परिवार का नियंत्रण अपने हाथ में लेने का फैसला करता है। लेकिन "अनुपमा' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।और पढ़ें

रोमांस में चूर होंगे अनुज-अनुपमा
02 / 08

रोमांस में चूर होंगे अनुज-अनुपमा

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा रोमांस में चूर होंगे। रोल बनाते वक्त अनुज के चेहरे पर बाल आएंगे, जिसे अनुपमा पीछे करेगी। इसपर अनुज जानबूझकर चेहरे पर आटा लगाएगा, जिसे अनुपमा हटाने की कोशिश करेगी।​

शाह हाउस की कमान संभालेगा पारितोष
03 / 08

शाह हाउस की कमान संभालेगा पारितोष

​शाह परिवार अनुपमा और बाकी आशा भवन वालों के साथ होगा। लेकिन तभी पारितोष वहां पर आ जाएगा और कहेगा कि पापा की गैरमौजूदगी में शाह हाउस का कर्ता-धर्ता मैं बनूंगा। इसपर अनुपमा उसे ताना मारेगी कि नीम की गद्दी पर करेला ही बैठेगा।​

पगड़ी की रस्म करेगा पारितोष
04 / 08

पगड़ी की रस्म करेगा पारितोष

​पारितोष पूरे परिवार की मौजूदगी में पगड़ी की रस्म कराएगा। बा और किंजल उसे ऐसा करने से मना करेंगी, लेकिन वो किसी की भी नहीं सुनेगा। यहां तक कि वो बा के हाथ से जबरदस्ती पगड़ी पहनेगा।​

अनुज का सहारा बनेगी अनुपमा
05 / 08

अनुज का सहारा बनेगी अनुपमा

​'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि पारितोष की बातें सुनकर अनुज अपना वक्त याद करेगा कि कैसे वो 'द अनुज कपाड़िया' हुआ करता था। वहीं अनुपमा भी उसके पास आ जाएगी और कहेगी कि आप फिर से चीजें खड़ी कर सकते हैं।​

बाप की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोषू
06 / 08

बाप की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोषू

​'अनुपमा' में हद तो तब होगी, जब पारितोष बाप के जीते जी वनराज की तस्वीर पर माला चढ़ाएगा। उसकी इस हरकत को देख शाह हाउस में सब हैरान रह जाएंगे। वहीं बा का भी रोना-पीटना शुरू हो जाएगा।​

पारितोष को तमाचा मारेगी अनुपमा
07 / 08

पारितोष को तमाचा मारेगी अनुपमा

​'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि पारितोष की हरकतों पर बा का पारा चढ़ जाएगा और वह खींचकर उसे तमाचा मारेंगी। बा कहेंगी कि तेरी हिम्मत कैसे हुई जिंदा बाप पर हार चढ़ाने की। वहीं पारितोष उनसे कहता है कि ये मैं इसलिए कर रहा हूं, ताकी जिनके पैसे लेकर पापा भागे हैं, उन्हें हमें जवाब न देना पड़े।​

अनुज और अनुपमा को फिर अलग करेगी आध्या
08 / 08

अनुज और अनुपमा को फिर अलग करेगी आध्या

​'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा को साथ देख आध्या के चेहरे की मुस्कान गायब हो जाती है। वो चॉकलेट खाते हुए कुछ सोचती है। उसके भाव देखकर लगता है कि वह फिर से अनुज और अनुपमा को अलग करने का प्लान बना रही है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited