Anupamaa 7 Maha Twist: अनुपमा के जाते ही बिजनेस डुबोएगा नालायक तोषू, बरसों बाद होगा मां-बेटी का सामना

​Anupamaa 7 MAHA Twist: सीरियल अनुपमा लोगों का फेवरेट सीरीयल है। फैंस इस शो को बहुत पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट पर बना रहता है। आइए जानते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या खास आने वाला है। बता दें अनुपमा अपनी बेटी को ढूंढने द्वारका जाएगी। हाल ही के एपिसोड में दिखाया जाएगा की द्वारका में मां बेटी का सामना होगा, लेकिन आध्या अपनी मां अनुपमा को देखकर वहां से भाग जाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से क्या-क्या होने वाला है।

Anupamaa 7 Maha Twist अनुपमा के जाते ही बिजनेस डुबोएगा नालायक तोषू
01 / 08

Anupamaa 7 Maha Twist: अनुपमा के जाते ही बिजनेस डुबोएगा नालायक तोषू

Anupamaa 7 Maha Twist: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले है। ये शो फैंस बहुत पसंद करते हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट पर बना रहता है। आइए जानते हैं विस्तार से आने वाले एपिसोड में क्या कुछ खास होने वाला है। अनुपमा अपनी बेटी को ढूंढने द्वारका जाएगी। हाल ही के एपिसोड में दिखाया जाएगा की द्वारका में मां बेटी का सामना होगा, लेकिन आध्या अपनी मां अनुपमा को देखकर वहां से भाग जाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से क्या-क्या होने वाला है। और पढ़ें

अनुपमा के जाते ही बिजनेस डुबोएगा तोषू
02 / 08

अनुपमा के जाते ही बिजनेस डुबोएगा तोषू

एक तरफ जहां अनुपमा अपनी बेटी को ढूंढने द्वारका गई है। वही दूसरी तरफ अनुपमा का बिजनेस तोषू संभाल रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि तोषू अनुपना कै बिजनेस डुबा देगी। तोषू को बहुत बड़ा आर्डर मिला है, जिसे उसे 8 दिनों में पूरा करके देना है।

अनुपमा के कानों में गूंजेगी छोटी की शिकायतें
03 / 08

अनुपमा के कानों में गूंजेगी छोटी की शिकायतें

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब अनुपमा बस में जाएगी तब उसकी आंखों के सामने आध्या की बाते सुनाई देगी और आध्या अनुपमा से शिकायतें करेगी कि वो उसे पुलिस से पकड़वाना चाहती थी, लेकिन अनुपना सफाई देगी।

अनुपमा के पास होकर भी दूर रहेगी आध्या
04 / 08

अनुपमा के पास होकर भी दूर रहेगी आध्या

15 सालों बाद बेटी से मिलने के लिए अनुपमा द्वारका में पूजा करवाएगी, लेकिन बेटी सामने होते हुए मिल नहीं पाएगी। बेटी मां को देखकर वहां से भाग जाएगी।

आश्रम के लिए गुंडों से लड़ेगी आध्या
05 / 08

आश्रम के लिए गुंडों से लड़ेगी आध्या

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि द्वारका जहां आध्या रहती है वहां गुंडे आ जाएगी। बच्चों को बचाने के लिए आध्या उन गुंडों से लड़ती नजर आएगी।

प्रेम के फोन के चक्कर में पानी में कूदेगी आध्या
06 / 08

प्रेम के फोन के चक्कर में पानी में कूदेगी आध्या

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या से गलती से प्रेम का फोन पानी में गिर जाएगा। जिसके बाद प्रेम आध्या से बोलेगा कि पानी से उसका फोन निकाल कर दे।

रंगोली में अपनी तस्वीर देख छोटी के पैरों तले खिसकेगी जमीन
07 / 08

रंगोली में अपनी तस्वीर देख छोटी के पैरों तले खिसकेगी जमीन

पूजा करने से वाले अनुपमा अपनी बेटी की रंगोली वहां बनवाएगी। उस रंगोली को देखकर आध्या को झटका लगेगा और आध्या वहां से चले जाएगी।

द्वारकाधीश में पूरी होगी अनुपमा की मन्नत
08 / 08

द्वारकाधीश में पूरी होगी अनुपमा की मन्नत

द्वारकाधीश में अनुपमा की मन्नत पूरी होती हुई दिखाई देगी। पूजा के समय आध्या अनुपमा के सामने दिखाई देगी और और वहां से चले जाएगी। आध्या को अपने पुराने दिन याद आ जाएगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited