Anupamaa 7 Maha Twist: घर में चोरी कर अनुपमा का मुंह काला करेगी आध्या, दिवाली पर कृष्ण कुंज में छाएगा अंधेरा
Anupamaa 31 October Spoiler: राजन शाही के शो अनुपमा (Anupamaa) ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। अभी हाल ही में आए 15 साल के लीप के बावजूद शो टॉप पर बना हुआ है और फैंस को नई कहानी काफी अच्छी लग रही है। अब आइए देखते हैं कि 31 अक्टूबर के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा।
Anupamaa 7 Maha Twits: दिवाली पर अनुपमा में आएंगे 7 महाट्विस्ट
Anupamaa 31 October Spoiler: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो अनुपमा अपनी मजेदार कहानी और किरदार के चलते दर्शकों की वाच लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स 15 साल का लीप लेकर भी आए हैं। अब वरतामन ट्रैक पर नजर डालें तो अनुपमा अपनी और अनुज की बेटी आध्या को ढूंढ पर घर वापिस ले आई है। लेकिन आध्या कृष्ण कुंज में नहीं रहना चाहती है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की अनुपमा अपनी बेटी का प्यार कैसे वापिस पाती है।
अनुपमा का सारथी बनेगा प्रेम
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा द्वारका में मिले दोस्त 'प्रेम' को बोलती है कि तुम मेरे जीवन के सारथी हो। तुम्हारे आने से सब ठीक हो रहा है।
अनुपमा को ताने देगी बा
अनुपमा के आज 31 अक्टूबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की बा 'अनु की रसोई' बंद होने का ताना अनुपमा को देती है। वह बोलती है कि अब घर का खर्च कैसे चलेगा। इस पर अनुपमा बोलती है की वह रास्ता निकाल लेग।
बा के नाक में दम करेगी आध्या
अनुपमा का आज रात का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। आज 31 अक्टूबर के एपिसोड में देखने को मिलेगा की आध्या को बा दिवाली सफाई का बोलती है लेकिन वह बा के नाक में दम कर देती है।
'अनु की रसोई' की महिलाओं से माफी मांगेगा तोशु
अनुपमा की 'अनु की रसोई' तोशु की वजह से बंद हो जाती है। ऐसे में अनुपमा तोशु का अक्ल ठिकाने लगाती है और उसे सभी काम करने वाली महिलाओं से माफी मांगने को बोलती है।
कृष्ण कुंज के आँगन में ;अनु की रसोई'खोलेगी अनुपमा
'अनु की रसोई' बंद होने के बाद अनुपमा काफी चिंता में थी। लेकिन उसे एक उपाय मिल जाता है और वह कृष्ण कुंज के आँगन में ही अपनी रसोई खोल लेती है।
घर से पैसे चोरी करेगी आध्या
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की शाह परिवार अनुपमा को बताते हैं कि उसकी बेटी आध्या पैसे लेकर भाग गई है। ऐसे में अब अनुपमा क्या करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।
अनुपमा के मुंह पर कालिक पोतेगी आध्या
अनुपमा का दिवाली एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ घर से पैसे चोरी करके आध्या अपनी माँ अनुपम आके मुंह पर कालिक पोतेगी। वही कृष्ण कुंज में मातम छा जाएगा।
Stars Spotted Today: दीपावली पर बेटी राहा के साथ नजर आईं आलिया, 'भूल भुलैया 3' की रिलीज से पहले स्पॉट हुए कार्तिक
Bollywood Diwali 2024: बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से मनाया दिवाली का त्योहार! Janhvi-Shikhar सहित इन सितारों का दिखा जलवा
UPSC टॉपर IAS दिव्या तंवर कितने घंटे सोती थीं, पढ़ाई को देती थीं इतना समय
ऋषभ पंत सहित 4 कप्तान जो नहीं हुए रिटेन
Top 7 TV Gossips: परिवार संग दिवाली नहीं मनाएंगे TMKOC के टप्पू, पैपराजियों के भद्दे कमेंट पर भड़कीं सना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited