Anupamaa 7 Maha Twist: आध्या की अकल ठिकाने लगाएगी अनुपमा, भरोसा तोड़ने पर प्रेम को निकालेगी बाहर

Anupamaa 7 Maha Twist: रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो अनुपमा घर में सभी बच्चों की क्लास लगाती दिख रही है। अब आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा अपनी बेटी आध्या की क्लास लेगी और प्रेम को घर से बाहर कर देगी।

अनुपमा में आज 9 नवंबर को आएंगे ये 7 ट्विस्ट
01 / 08

अनुपमा में आज 9 नवंबर को आएंगे ये 7 ट्विस्ट

Anupamaa 7 Maha Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। 15 साल के लीप के बाद भी दर्शकों को कहानी बोर नहीं लग रही है। अभी वर्तमान ट्रैक की बात करें तो पूरा कुंज परिवार दिवाली का भव्य उत्सव मना रहा होगा। लेकिन तभी घर के सारे बच्चे नशे में धुत होकर घर आएंगे। लेकिन अनुपमा को ये बात पसंद नहीं आएगी और वह सबकी क्लास लगाएगी। साथ ही प्रेम को घर से बाहर भी कर देगी। आइए देखते हैं। और पढ़ें

अपने पोता-पोती की क्लास लगाएगी अनुपमा
02 / 08

अपने पोता-पोती की क्लास लगाएगी अनुपमा

रूपाली गांगुली के शो अनुपमा की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। आज रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपमा अपने सभी पोता-पोती की क्लास लगाती दिखाई देती है।

किंजल को खरी-खोटी सुनाएगी परी
03 / 08

किंजल को खरी-खोटी सुनाएगी परी

अनुपमा का आज रात का एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है। 9 नवंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की नशे में धुत परी अपनी माँ किंजल को खरी-खोटी सुनाती नजर आती है ।

आध्या की क्लास लगाएगी अनुपमा
04 / 08

आध्या की क्लास लगाएगी अनुपमा

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा के आज 9 नवंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की अनुपमा अपनी बेटी आध्या की क्लास लगाती दिखती है। वह बोलती है कि 'मैंने तुम्हें भी इस घर की सीमा लांघने का अधिकार नहीं दिया है।'

अनुपमा पर निकलता है बा का गुस्सा
05 / 08

अनुपमा पर निकलता है बा का गुस्सा

अनुपमा का आज 9 नवंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा की घर में बच्चों की सभी से बत्तमीजी करने के बाद बा गुस्से से लाल-पीली हो जाती है। वह अनुपमा को भी खरी-खोटी सुनाती है।

प्रेम को घर से बाहर निकालेगी अनुपमा
06 / 08

प्रेम को घर से बाहर निकालेगी अनुपमा

अनुपमा का आज रात 9 नवंबर का एपिसोड बेहद दिलचस्प होगा। देखा जाएगा की गुस्से में अनुपमा प्रेम को घर से बाहर निकाल देगी। वह उसे बोलेगी की 'तुमने मेरा भरोसा तोड़ा है।'

नए साल का जश्न मनाएगा शाह परिवार
07 / 08

नए साल का जश्न मनाएगा शाह परिवार

रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा की पूरा शाह परिवार नए साल का जश्न मनाता नजर आएगा। अनुपमा सभी को एक करेगी घर में खुशी से डांस भी करेगी।

अनुपमा से माफी मांगेगा प्रेम
08 / 08

अनुपमा से माफी मांगेगा प्रेम

अनुपमा के आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की प्रेम वापिस आएगा और वह अनुपमा से माफी मांगेगा। क्या अनुपमा उसे माफी करेगी?

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited